पुण्यतिथि पर याद किए गए अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद

Sark International School
Spread the news

मधेपुरा/बिहार : सोमवार को वाम युवा संगठन एआईवाईएफ ने अमर स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि मनाई और उनके त्याग व बलिदान को याद किया। संगठन  के जिला अध्यक्ष हर्ष वर्धन सिंह राठौर की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संगठन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य शम्भु क्रांति ने कहा कि भारत के आजादी के संघर्ष में आजाद अग्रिम पंक्ति के नाम रहे उनकी कुर्बानी राष्ट्र की अमूल्य धरोहर है। उन्होंने उस दौर में आजादी के संघर्ष के लिए युवाओं की वो टीम तैयार की जो अंग्रजों के लिए काल साबित हुआ वो गरम दल के सबसे बड़े चेहरों में से एक थे।उनका त्याग और बलिदान आज भी युवाओं मे जोश भरता है।

संगठन के जिला अध्यक्ष हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने इस मौके पर कहा कि यह राष्ट्र हर दौर में ऐसे अमर स्वतंत्रता सेनानियों का कृतज्ञ रहेगा जिनके त्याग और बलिदान के बल पर आज आजादी नसीब है। आजादी के सात दशक बाद भी युवाओं के सबसे बड़े आदर्शों में शुमार हैं। आज जब पूरा देश अमृत महोत्सव मना रहा है तो हर भारतवासी का यह कर्तव्य है कि आजाद सरीखे अपने पुरखों को याद करे और अपनी पीढ़ी को उनके संघर्ष की गाथा से अवगत कराए जो सच्चे अर्थों में भारत के आजादी की नींव है । राठौर ने कहा कि ऐसे महानायकों  को विभिन्न रूपों में सिलेबस  का हिस्सा बना वर्तमान पीढ़ी को अवगत कराने की जरूरत है।

Sark International School

इस मौके पर नीतीश, मनीष, शिव शंकर, निवास, कार्तिक, रजनीश,  इंदल,  नरेश, संजय, कृष्ण, मुकेश आदि ने भी चंद्रशेखर आजाद की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया और उनके त्याग व बलिदान को याद किया।

नियाज अहमद उर्फ महताब की रिपोर्ट


Spread the news
Sark International School