मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : मुरलीगंज जैसे सुदूर क्षेत्रों में वर्षों पूर्व विद्या की मंदिर स्थापित कर उच्च शिक्षा का अलख जगाने वाले संविधान सभा के सदस्य रहे स्वर्गीय कमलेश्वरी प्रसाद यादव का जयंती महाविद्यालय परिवार के द्वारा समारोह पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम से पहले अतिथियों ने स्वर्गीय कमलेश्वरी प्रसाद यादव के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया। कार्यक्रम का उद्घाटन बीएनएमयु के कुलपति प्रो डाॅ आरकेपी रमण, विधायक बिहारीगंज विधानसभा निरंजन मेहता, प्रतिकुलपति आभा सिंह, कुलसचिव डॉ मिहिर कुमार ठाकुर, एमएलसी अजय कुमार सिंह, केपी महाविद्यालय प्राचार्य डॉ जवाहर पासवान, नपं मुख्य पार्षद सर्जना सिद्धि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
जयंती समारोह में अतिथियों ने स्वर्गीय कमलेश्वरी प्रसाद यादव के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वर्गीय कमलेश्वरी बाबू जैसे व्यक्ति समाज में विरले हीं होता है, जो समाज को उच्च शिक्षा के महत्व को समझते हुए काॅलेज का स्थापना कराया। मौके पर केपी काॅलेज के छात्र रह चुके कुलपति प्रो डाॅ आरकेपी रमण ने छात्र छात्राओं और शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि कक्षा व किताब के बिना ज्ञान संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि एक समय था जब काॅलेज संसाधनों की कमी से जूझ रहे थे। तब यहाँ के छात्र छात्राओं के अंदर शिक्षा ग्रहण करने की जिज्ञासा काफी थी। लेकिन आज काॅलेज में शिक्षक भी हैं और संसाधन भी काफी हद तक विकसित किये गये हैं। फिर भी छात्र छात्राओं कक्षा करने काॅलेज नहीं आते हैं। जो काफी दुखद है। समारोह की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ जवाहर पासवान ने किया।
मौके पर आजीवन अधिषद सदस्य अभय कुमार यादव, प्रो नागेन्द्र प्रसाद यादव, पूर्व प्राचार्य डाॅ महेंद्र खिरहरी, प्रधान सहायक निरज कुमार निराला, गजेंद्र दास, अशोक पासवान सहित काॅलेज परिवार मौजूद थे।
मिथिलेश कुमार की रिपोर्ट