मधेपुरा/बिहार : जिले के रंगकर्म का झंडा राज्य से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक बुलंद करने वाले नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर चार निवासी मो यूनुस के पुत्र रंगकर्मी मो शहंशाह का चयन भारत सरकार संस्कृति मंत्रालय द्वारा रंगमंच के क्षेत्र में ऑल इंडिया जूनियर रिसर्च फैलोशिप के लिए हुआ है. मो शहंशाह का चयन भारत सरकार संस्कृति मंत्रालय द्वारा रंगमंच के क्षेत्र में ऑल इंडिया जूनियर रिसर्च फैलोशिप के लिए होना जिले, जिले के रंगकर्मियों एवं नवाचार रंगमंडल के लिए गर्व की बात है. मो शाहंशाह मध्यप्रदेश नाट्य विद्यालय भोपाल से उत्तीर्ण होने के साथ-साथ ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के नाट्यशास्त्र विभाग से स्नातकोत्तर भी हैं. वर्तमान में वे नवाचार रंगमंडल नाम की एक नाट्य संस्था का संचालन कर रहे हैं, जिसमें वे सचिव के पद पर हैं. इनके नेतृत्व में संस्था ने नाट्य क्षेत्र में राज्यस्तरीय पुरस्कार से लेकर कई उपलब्धियों को हांसिल किया है.
मधेपुरा के रंगकर्मी ने अपनी प्रतिभा को बड़े-बड़े मंचों पर किया है प्रदर्शित : मालूम हो कि कलाकारों के कला को बढ़ावा देने, उनकी कला को और निखारने, देश की कई कला को विलुप्त होने से बचाने एवं नये-नये बच्चों को कला से जोड़ने के उद्देश्य कलाकारों को मिलने वाली इस जूनियर फेलोशिप के लिए पूरे भारत से दो सौ कलाकारों में बिहार से मात्र पांच कलाकारों का चयन हुआ है, जिसमें रंगकर्म के क्षेत्र से मो शहंशाह भी शामिल हैं. रंगकर्म के क्षेत्र में मधेपुरा की धरती हमेशा से उर्वरक रही है. यहां के रंगकर्मियों ने जिले का झंडा राज्य स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक बुलंद किया है. मधेपुरा के रंगकर्मी देश के बड़े-बड़े नाट्य विद्यालयों में भी अपना लोहा मनवाया है. साथ ही देश के सबसे बड़े रंगमंच पर भी अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया है. नाटक को लेकर देश का सबसे बड़ा महोत्सव भारत रंग महोत्सव, जिसमें भारत के साथ-साथ कई देशों के नाटक की प्रस्तुति होती है, उसमें भी मधेपुरा के रंगकर्मी ने अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया है.
रंगनिदेशक एवं रंगकर्मियों ने शाहंशाह को दी बधाई :ऑल इंडिया जूनियर रिसर्च फैलोशिप प्राप्त करने एवं जिले तथा संस्था को गौरवान्वित करने के लिये मध्यप्रदेश नाट्य विद्यालय भोपाल के निदेशक आलोक चटर्जी, मध्यप्रदेश नाट्य विद्यालय भोपाल के पूर्व निदेशक संजय उपाध्याय, डा भूपेंद्र नारायण यादव मधेपुरी, डा जवाहर पासवान, डा कपिलदेव यादव, डा सुधांशु शेखर डा शैलेंद्र, डा संजय परमार, फारूक आलम, अमित आनंद, सुनीत साना, दिलखुश, नवाचार रंगमंडल के रंगकर्मी बॉलीवुड फिल्म अभिनेता मो शाहनवाज, राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय से उत्तीर्ण सह बॉलीवुड फिल्म अभिनेता उज्जवल यादव, अमल सिंह, रंजीत सिंह, मिथुन कुमार गुप्ता, आदित्य कुमार बिट्टू, सोनी राज, अंजली, प्रीति, शिवानी सिंह, प्रिया सिंह, निशु सिंह, ई कैसर, झूमा, आतिफ, रवि, इमरान, कार्तिक, बमबम, सुमन, सुमित, मास्टर शिवम, अंकित वत्स, आनंद, सुभम, विजय, साहेब, नवीन, अभिनाश, अमर एवं बिहार समेत देश के कई राज्यों के रंगनिदेशक एवं रंगकर्मियों ने शाहंशाह को सोशल मीडिया समेत अन्य माध्यमों से बधाई दी है.
देश के बड़े-बड़े रंग निदेशक के साथ काम कर चुके हैं शाहंशाह : मालूम हो कि मो शहंशाह ने अब तक भारत रंग महोत्सव नई दिल्ली, मलंगिया नाट्य महोत्सव नेपाल, रंग जलसा पटना, आदि विद्रोही नाट्य महोत्सव भोपाल ,नगरी नाटक मंडली उत्तर प्रदेश, बीकानेर नाट्य महोत्सव राजस्थान, इंटरनेशनल थियेटर फेस्टिवल त्रिचुर, रंगायन नाट्य महोत्सव मैसूर समेत कई बड़े-बड़े नाट्य महोत्सव में अपनी प्रस्तुति दी है. साथ ही इन्होंने अब तक देश के बड़े-बड़े रंग निदेशक में शामिल ओम पुरी, मुकेश तिवारी, बंसी कौल, अंजना पूरी, संजय उपाध्याय, आलोक चटर्जी, कन्हैया लाल कैथवास, अवजीत सोलंकी चिराग, अतुल तिवारी, पियूष मिश्रा, अमित कुमार जयजय, उत्पल झा, गणेश गौरव, हर्ष दौड़, फरीद बजमी, उदय शाहनी, वेद प्रकाश समेत अन्य नाट्य निर्देशकों के साथ कई नाटकों में काम कर चुके हैं.