मधेपुरा में रंगों का त्योहार होली शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न

Photo : www.therepublicantimes.co
Sark International School
Spread the news

मधेपुरा/बिहार : जिले में होली परंपरागत हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी. जिला मुख्यालय सहित विभिन्न प्रखंडों में सोमवार को रंगों का त्योहार होली शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. दो दिनों तक शहर से लेकर गांव तक के लोग होली की मस्ती में डूबे रहे. Photo : www.therepublicantimes.coहोली के पूर्व संध्या पर रविवार को जिला मुख्यालय के पुरानी बाजार एवं बांग्ला दुर्गा मंदिर परिसर में होलिका दहन किया गया. सोमवार को होली खेली गई. आम से खास लोगों में होली को लेकर उत्साह व उमंग उछाल मार रहा था. चारों तरफ जश्ननुमा माहौल बना रहा. सोमवार की सुबह से ही शहर के लोग होली के रंग में रंगते नजर आये. हर कोई होली की सतरंगी रंगों में सराबोर दिखे. वहीं कई जगहों पर जोगिरा के लिए लोगों का जमावड़ा रहा. क्या बच्चे, क्या बूढ़े, क्या जवान सभी का उत्साह एक जैसा लग रहा था. हालांकि कि इस वर्ष होली में कोरोना संक्रमण का असर सड़कों पर देखा गया. पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष सड़कों पर कम लोग दिखाई दे रहे थे.Photo : www.therepublicantimes.co

फाग के गीतों की धुनों पर जमकर थिरके लोग, मिटा भेद भाव : होली को लेकर सब के सब रंग, अबीर व गुलाल से तर-बतर थे. एक दूसरे को रंग-अबीर-गुलाल लगाकर अपनी खुशी का इजहार कर रहे थे. देर शाम तक बुर्जुगों के पैर पर अबीर डालकर आशीर्वाद लेने का सिलसिला चलता रहा. Photo : www.therepublicantimes.coदो दिनों में सभी भेद-भाव मिट चुके थे. महिलाएं व लड़कियों ने भी अपने तरीके से होली का मजा लिया. सभी में होली की मस्ती व सुरूर छाया हुआ था. महिलाएं भी एक-दूसरे के घर पहुंचकर होली रंग-अबीर डालने के बाद पैर छुए. गले मिलाकर रश्म अदायगी पूरी की. लोग एक दूसरे को मिठाइयां व विभिन्न तरह के पकवान भी खिला रहे थे. होली में युवा के मौज मस्ती क्या कहने. इन लोगों का होली का उत्साह चरम पर रहा. ये लोग जगह-जगह टोली बनाकर होली में हुड़दंग मचा रहे थे और झूम रहे थे. फाग के विभिन्न गीतों की धुनों पर जमकर डांस भी हो रहे थे.  होली को लेकर कई मोहल्ले में डीजे के धुन पर लोग थिरकते नजर आए.Photo : www.therepublicantimes.co

Sark International School

होली में बदला मौसम का मिजाज, धीमी पर गई बाइक की रफ्तार :होली को देखते हुए चुस्त दुरूस्त प्रशासनिक व्यवस्था के सामने हुड़दंग करने वालों की एक न चली. जिले में सभी चौक-चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी. साथ ही कमांडो टीम एवं पुलिस बल लगातार गसती कर रहे थे. जिला पदाधिकारी श्याम बिहारी मीणा, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय नारायण यादव, सदर अनुमंडल पदाधिकारी नीरज कुमार, सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी आर्य गौतम, सदर थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह समेत जिले के उच्चाधिकारियों द्वारा लगातार शहर में गस्ती किया जा रहा था तथा सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया जा रहा था. Photo : www.therepublicantimes.coहालांकि जिला मुख्यालय सहित अन्य जगहों पर छिटपूट घटनाएं होती रही. जिला प्रशासन की कड़ी निगरानी से होली जैसे पर्व में मौसम का मिजाज बदला बदला सा दिखा. होली में सड़क पर तेज रफतार बाइक की रफतार धीमी पड़ गयी. जिससे सड़क दुर्घटना पर भी ब्रेक लग गया. हर तरफ शांतिपूर्ण व हर्षोल्लास पूर्व लोगों ने होली मनायी. शहर से लेकर गांव तक खुशी का माहौल देखा गया. वहीं रंगो के त्यौहार होली पर्व के अवसर पर जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा एक दूसरे को बधाई दी गई.

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

Spread the news
Sark International School