मधेपुरा/बिहार : युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में नेहरू युवा केंद्र द्वारा राष्ट्रीय युवा सप्ताह का समापन समारोह एवं केंद्र में रखी खेल सामग्री का वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें उदघाटनकर्ता के रूप में भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डा राम किशोर प्रसाद रमण एवं नेहरू युवा केंद्र की जिला युवा समन्वयक हुस्न जहां तथा माया के अध्यक्ष सह जिला सलाहकार समिति सदस्य राहुल यादव एवं अन्य अतिथियों के द्वारा किया गया.
इस अवसर पर युवाओं को संबोधित करते हुए बीएनएमयू कुलपति प्रो डा राम किशोर प्रसाद रमण ने कहा कि स्वामी विवेकानंद की तरह अपने विचार रखें एवं उनके बताए मार्ग पर चलें. उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद सदैव दूसरों के मदद के लिए तैयार रहते थे. कुलपति ने कहा कि युवा अगर सोच लें तो हवाओं का रुख मोड़ सकता है. उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद युवाओं के सर्वश्रेष्ठ आदर्श हैं. उनका मूल मंत्र उठो, जागो और तब तक नहीं रुको, जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाय, समाज में खासकर युवाओं के बीच निराशा के दौर में आशा की किरण प्रतीत होती है. नेहरू युवा केंद्र की जिला युवा समन्वयक हुश्न जहां ने कहा कि शिकागो में उनका दिया गया ऐतिहासिक भाषण, आज भी विश्व के सर्वकालिक भाषणों में एक माना जाता है. उनके संबोधन के प्रारंभिक अंश मेरे अमेरिकी बहनों एवं भाइयों, ने उन्हें विश्व ख्याति प्रदान की. अपने गुरु रामकृष्ण परमहंस के नाम पर स्थापित रामकृष्ण मिशन की स्थापना कर, उन्होंने समाजसेवा को एक वो धुरी तैयार की जो आज भी गतिमान है. माया के अध्यक्ष सह जिला सलाहकार समिति सदस्य राहुल यादव ने कहा कि वेदांत के प्रभावशाली व विद्वान ज्ञाता विवेकानंद मानव जीवन में समाज व राष्ट्र को सर्वोच्च प्राथमिकता देते थे. उन्होंने कहा कि शिक्षित होकर ही सुंदर समाज व राष्ट्र का निर्माण संभव है, यही विवेकानंद का सपना था.
इस अवसर पर युवाओं को खेल के क्षेत्र में प्रोत्साहित करने के लिए नेहरू युवा केंद्र के पंजीकृत कलबों के बीच खेल सामिग्री वालीबाल, फुटवाल, केरमबोर्ड, नेट, रैकेट, कैरम गोटी एवं स्ट्रिगर प्रति सेट के अनुसार 80 युवा क्लबों एवं युवती क्लबों के अध्यक्षों व सचिवों को वितरण किया गया. इस अवसर पर सुधांशु कुमार, राजेश कुमार, अभिनंदन राम, शहंशाह, अशोक कुमार, कैलाश महंती, शैलेंद्र, साजन, प्रियंका, लाखो, अभिमन्यु सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.