महादेव लाल मध्य विद्यालय, चौसा में वर्चुअल कार्यक्रम आयोजित कर मना अंतर्राष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस

Sark International School
Spread the news

आरिफ आलम
वरीय संवाददाता,
चौसा, मधेपुरा

चौसा/मधेपुरा/बिहार : प्रखंड मुख्यालय स्थित महादेव लाल मध्य विद्यालय, चौसा में गुरुवार 15 अक्टूबर को ‘अंतर्राष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस’ वर्चुअल कार्यक्रम आयोजित कर मनाया गया । विद्यालय के फेसबुक पेज पर आनलाइन हाथ धुलाई शिक्षण – प्रशिक्षण कक्षा भी  संचालित की गई ।

       कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संकुल समन्वयक विजय कुमार ने कहा कि विभिन्न प्रकार के संक्रमण से बचने के लिए हाथ धुलाई अत्यंत आवश्यक है । उन्होंने कहा कि समुदाय खासकर  बच्चों को हाथ धुलाई की उचित जानकारी देकर कई संक्रामक रोगों से बचाया जा सकता है ।

Sark International School

      प्रभारी बीआरपी रामप्रकाश कुमार रेणु  ने कहा कि नियमित रूप से हाथ धोने से दस्त , डायरिया, पीलिया व कृमि रोग से बचा जा सकता है । वरीय शिक्षक यहिया सिद्दीकी तथा प्रणव कुमार  ने कहा कि वर्तमान परिदृश्य में पूरी दुनिया के लिए हाथ धुलाई और भी प्रासंगिक हो गया है । उन्होने कहा कि मास्क, सेनिटायजर के साथ-साथ नियमित हाथ धुलाई से कोरोना संक्रमण से बचा जा सकता है। इसके अलावा शिक्षिका श्वेता कुमारी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया ।

               कार्यक्रम के दौरान सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम के फोकल शिक्षक भालचंद्र मंडल तथा रीणा कुमारी के द्वारा आनलाइन कक्षा आयोजित कर हाथ धुलाई के विभिन्न तरीके बताए गए । सनद रहे कि दुनिया सहित  भारत में प्रत्येकवर्ष 15 अक्टूबर को विद्यालयों में “अंतर्राष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस कार्यक्रम” का आयोजन किया जाता है । इस वर्ष कोरोना संकट के कारण विद्यालय बंद है । लिहाजा शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार आनलाइन कार्यक्रम आयोजित कर उक्त कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

      मौके पर संकुल समन्वयक विजय कुमार, प्रभारी बीआरपी रामप्रकाश रेणु,शिक्षक सत्यप्रकाश भारती, यहिया सिद्दीकी, प्रणव कुमार, भालचंद्र मंडल, मंजर इमाम, शमशाद नदाफ, फैयाज अहमद, राजेश कुमार, शिक्षिका मंजू कुमारी , नुजहत परवीन, श्वेता कुमारी, रीणा कुमारी, आमंत्रित प्रधानाध्यापक मोहम्मद शाहनवाज, शिक्षक अजहर उद्दीन सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक सचिन्द्र पासवान ने की , जबकि संचालन शिक्षक यहिया सिद्दीकी ने किया ।


Spread the news
Sark International School