मजबूरी और विकल्प के अभाव के कारण टीके हैं मंत्री नरेंद्र नारायण यादव-सर्वेश्वर सिंह

Sark International School
Spread the news

नरेन्द्र नारायण यादव पिछले पच्चीस साल से लगातार आलमनगर विधानसभा का प्रतिनिधित्व करते आ  रहे हैं लेकिन उनके द्वारा एक भी विकास का कार्य यहां नजर नही आ रहा है। ये कई दफा मंत्री रहे यहां की जनता को झुठे आश्वासन के सिवाय कुछ नही मिला।

उक्त बातें पुरैनी प्रखंड के मकदमपुर पंचायत के फुलपुर गाँव में जन सम्पर्क अभियान के दौरान कांग्रेस नेता सर्वेश्वर कुमार सिंह ने कही। उन्होंने आलमनगर के विधायक सह मंत्री नरेंद्र नारायण पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता इनसे उब चूकी है, मगर कुछ चीजें इनमें विशेष है। ये अच्छी तरह जानते है जबतक कोई सबल और कर्मठ क्षेत्रीय नेता इनके खिलाफ नही आता है, तबतक इनकी जीत में कोई संशय नही है । ये लगातार विपक्ष में अपनी राजनीतिक तोड़जोड़ और गठजोड़ से ऐसे व्यक्ति को स्वंय टिकट दिलाने में सफल होते है जो प्रखर रूप से अपराधिक छवि के हों और बाहरी हो, आलमनगर की जनता कभी भी प्रखर रूप से अपराधिक छवि के लोगो को कबूल नही करेगी, ये मजबूरी और विकल्प के अभाव में पच्चीस वर्ष से टीके हुए है नही तो ऐसे अकर्मण्य व्यक्ति को आलमनगर की जनता कभी नही जिताती।

Sark International School

Spread the news
Sark International School