नालंदा : अनिल कुमार अकेला ने जनसंपर्क अभियान चलाकर किया रोड शो

Sark International School
Spread the news

मुर्शीद आलम
नालंदा ब्यूरो
बिहार

नालंदा/बिहार : जिला राष्ट्रीय जनता दल के बिहारशरीफ विधानसभा (172)के संभावित उम्मीदवार अनिल कुमार अकेला ने जनसंपर्क अभियान चलाकर रोड शो किया।  यह अभियान बिहारशरीफ के सोहसराय धर्मशाला से निकलकर सोह सराय थाना, पोस्टऑफिस, मनीष क्लीनिक, सहोखर, एवं मंत्री गली में जबरदस्त संपर्क अभियान और रोड शो किया गया।  इस दौरान स्थानीय लोगों ने अकेला का जोरदार स्वागत किया। उनके समर्थन में स्थानीय व्यापारी के साथ साथ महिलाऐं भी दिखीं और माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया।

स्थानीय व्यापारियों ने कहा पूर्व में व्यवसायी अरविंद साव की हत्या हुई थी अभी तक उनके हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हुई है, स्थानीय बाजार में शौचालय की व्यवस्था नहीं है तथा गंदगी का अंबार लगा हुआ रहता है जिसके कारण व्यापारी एवं ग्राहकों को बहुत ही कठिनाई होती हैं, खासकर महिलाओं को बहुत परेशानी होती है, यहां पूरे प्रदेश से लोग कपड़ा खरीदारी के लिए आते हैं, कपड़े के व्यवसाय की दुनिया में इसे मिनी सूरत भी कहा जाता है। यहां पार्किंग की व्यवस्था नहीं है, जिसके कारण स्थानीय बाजार पे काफी असर पड़ता है। इन सब मुद्दों को लेकर व्यापारियों एवं महिलाओं में मौजूदा विधायक और सरकार के खिलाफ काफी आक्रोश दिखा,  व्यापारियों को भाजपा का कैडर वोट माना जाता है, अनिल कुमार अकेला के वहां जाते ही सारे व्यापारी उनके समर्थन में दिखे। वहीं स्थानीय यवाओं के बीच रोजगार के मुद्दे को लेकर काफी नाराजगी दिखी, नौजवानों ने कहा तेजस्वी सरकार को लाना है और रोजगार पना है।

Sark International School

वहां के लोग नारा लगते भी दिखे “आधी रोटी खाना है अनिल अकेला को जिताना है” । बताया जाता है कि बिहारशरीफ विधानसभा के मौजूदा विधायक भाजपा के डॉ सुनील कुमार है, लेकिन व्यवसाई वर्ग के लिए और आम जनता के लिए कुछ भी विकास का कार्य नहीं करने के उपरांत जनता के बीच इनके खिलाफ काफी आक्रोश है। इसी आक्रोश में राजद के भावी प्रत्याशी अनिल कुमार अकेला को भारी समर्थन प्राप्त हो रहा है।

इस मौके पर राष्ट्रीय जनता दल के व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष श्याम कुमार गुप्ता, जिला प्रधान महासचिव रवि शंकर स्वर्णकार, जिला उपाध्यक्ष गौतम गुप्ता, नजिवुल हक, नालंदा जिला खुदरा व्यवसाय संघ के अध्यक्ष संजीत कुमार गुप्ता, बिहार प्रदेश तैलिक साहू सभा के महानगर अध्यक्ष रौशन गुप्ता, युवा उपाधक्ष्य प्रेम जीत, युवा महासचिव शिवम् भारती, आशिस कुमार, नालंदा जिला ठेला फुटपाथी संघ के अध्यक्ष सत्यारायण प्रसाद, जे पी गुप्ता, चिंटू कुमार, विशाल आनंद, अजय कुमार, तथा नालंदा जिला कपड़ा व्यवसाई संघ के लोग भी मौजूद थे।


Spread the news
Sark International School