सिंघी मछली और बगेरी के शौकीन है, शिक्षा मंत्री, भाजपा जिला अध्यक्ष, मंत्री के नाम बसूलता है रुपया : आप

Sark International School
Spread the news

कृष्णनंदन वर्मा और संजय मेहता का रिश्ता बहुत गहरा है, दोनो रंगीन जग में, शराब जैसा दिखने वाला पानी एक साथ पीते हैं : बबलू प्रकाश

अनूप ना. सिंह
स्थानीय संपादक

पटना/बिहार : औरंगाबाद भाजपा जिलाध्यक्ष संजय मेहता पर अनुदान के नौ करोड़ रुपए दिलवाने का झांसा देकर 15 लाख रुपये हड़पने का आरोप राष्ट्रीय किसान कॉलेज मौलवीगंज, पौथू और विश्वरत्न इंदिरा गांधी महिला कॉलेज, दाउदनगर के संस्थापक प्रो. रामनरेश सिंह ने लगाया है। उन्होंने एसडीओ के यहां आवेदन देकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। 

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता बबलू प्रकाश ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए राज्य सरकार से उच्च स्तरीय जांच की मांग की  है। उन्होंने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि राष्ट्रीय किसान कॉलेज मौलवीगंज, पौथू और विश्वरत्न इंदिरा गांधी महिला कॉलेज, दाउदनगर के संस्थापक प्रो. रामनरेश सिंह ने, बिहार के शिक्षा मंत्री, कृष्ण नंदन वर्मा एवं औरंगाबाद जिले के भाजपा अध्यक्ष संजय मेहता पर गंभीर आरोप लगाए हैं। प्रदेश प्रवक्ता कहा कि शिक्षा मंत्री सिंघी मछली और बगेरी के शौकीन है। मछली और बगेरी खरीदने के लिए कई बार रुपये दिए हैं। इसके अलावा उन्होंने, एक महिला को पाउडर खरीदने के लिए 940 और होटल में ठहरने के लिए 6 हजार रुपये दिए। शिक्षा मंत्री के कार्यक्रम में माला खरीदने एवं अन्य खर्चों के लिए संजय मेहता के द्वारा पैसा लिया गया। जिला शिक्षा पदाधिकारी औरंगाबाद, मोहम्मद अलीम के बेटे की रिसेप्शन पार्टी जो नवंबर 2019 में पटना में हुई थी, उंसमे गिफ्ट देने के लिए 10 हजार रुपये दिए थे। श्री सिंह ने एसनो पाउडर, मसाला से लेकर होटल में ठहरने तक का हिसाब दाउदनगर एसडीओ के कार्यालय में दे दिया है।

बबलू ने शिक्षा मंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि कृष्णनंदन वर्मा और संजय मेहता का रिश्ता बहुत गहरा है, दोनो रंगीन जग में शराब जैसा दिखने वाला पानी एक साथ पीते हैं। 2018 में भी संजय मेहता के घर मंत्री जी का लाल पानी पीते फोटो वाइरल हुई थी। बबलू ने कहा कि वित्त रहित कॉलेज के अनुदान में हो रही भ्र्ष्टाचार और मंत्री की संलिप्तता की उच्च स्तरीय जांच बिहार सरकार को अबिलंब करानी चाहिए। पूर्व में भी मंत्री एवं उनके निजी कर्मचारी के कार्यशैली पर सवाल उठते रहे हैं।


Spread the news
Sark International School