
भारत के संविधान के साथ किसी को भी खिलवाड़ नहीं करने देंगे : शाही इमाम पंजाब

ब्यूरो-लुधियाना, पंजाब
लुधियाना/बिहार : शहर की ऐतिहासिक जामा मस्जिद में आज पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए शाही इमाम पंजाब मौलाना हबीब उर रहमान सानी लुधियानवी ने शहर की विभिन्न धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं के सदस्यों से मीटिंग के बाद ऐलान किया कि केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए काले कानून के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग की तरह लुधियाना में भी रोजाना प्रदर्शन 12 फरवरी, बुधवार से जालंधर बाईपास चौंक में शुरू किया जाएगा।
शाही इमाम ने कहा कि जालंधर बाईपास को इस लिए चुना गया है क्योंकि वहां संविधान निर्माता बाबा साहिब डा. भीम राव अम्बेडकर जी की प्रतिमा लगी हुई है और यह आंदोलन संविधान को बचाने और प्रत्येक भारतीय के आत्म सम्मान के लिए लगाया जाएगा। शाही इमाम मौलाना हबीब उर रहमान लुधियानवी ने कहा कि इस रोजाना के प्रदर्शन की शुरुआत सभी धर्मों द्वारा प्रार्थना के बाद शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शन में शहर के सभी समुदाय के लोग हिस्सा लेंगे और सभी इस प्रदर्शन में आमंत्रित किया जाता है।
