मधेपुरा : हाजीपुर युवा कांग्रेस नेता की हत्या के विरोध में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री का पुतला दहन

Sark International School
Spread the news

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : रविवार को जिला मुख्यालय के बस स्टैंड स्थित बीपी मंडल चौक पर एनएसयूआई एवं युवा कांग्रेस ने सम्मिलित रूप से एनएसयूआई जिलाध्यक्ष निशांत यादव के नेतृत्व में हाजीपुर युवा कांग्रेस नेता एवं युवा कांग्रेस के पूर्व महासचिव राकेश यादव की हत्या के विरोध में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के विरुद्ध घंटों नारेबाजी के बाद पुतला दहन किया गया।

विरोध प्रदर्शन का वीडियो यहाँ देखें :

 एनएसयूआई ज़िलाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि बिहार में जंगलराज है। यहां अपराधियों का तांडव दिनों- दिनों बढ़ता जा रहा है। आज दिन के उजाले, भड़े बाजार एवं अपने घरों में भी लोग सुरक्षित नहीं है। प्रत्येक दिन हत्या, लूट एवं बलात्कार की खबरे सुशाशन बाबू नीतीश कुमार के कानून व्यवस्था का पोल खोल रहा है।  सरकार की चुप्पी और प्रशाषन की निष्क्रियता साफ दर्शा रही है कि सरकार अपराधियो को संरक्षण दे रही है।

विज्ञापन

निशांत यादव ने कहा कि युवा कांग्रेस के पूर्व महासचिव एवं बिहार कांग्रेस के मजबूत स्तंभ, हमारे नेता राकेश यादव लगातार आपराधिक तांडव पर सरकार पर सवाल कर रहे थे। लोगो को सुरक्षा की गारंटी देने की मांग कर रहे थे, लेकिन दिन के उजाले में भड़े बाजार में कांग्रेस नेता राकेश यादव की हत्या सरकार पर संदेह खड़ा कर रहा है। निशांत यादव ने कहा कि बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी अपराधियो के सरदार हैं। इसका सबूत पिछले दिनों की घटना है, जिसमें शुशील मोदी मंच से अपराधियो को त्योहारों में शांत रहने को कहते हैं। क्या सुशील मोदी भड़े मंच से अपराधियो का मनोबल बढ़ा रहे थे या अपराधियो के सामने दंडवत हो रहे थे। निशांत यादव ने कहा कि ऐसे लोगो को सरकार में बने रहने का कोई औचित्य नहीं है, जो राज्य के आवाम को सुरक्षा की गारंटी नहीं दे सके।

 निशांत ने कहा कि हम मांग कर रहे हैं कि हमारे नेता राकेश यादव की हत्या की उच्य स्तरीय जांच कमिटी से करवाई जाए एवं अपराधियों को कड़ी से। कड़ी सजा दी जाय। युवा कांग्रेेस के पूर्व लोकसभा अध्यक्ष रामशरण कुमार ने कहा कि बिहार का कानून व्यवस्था भगवान भरोसे है। आम आवाम डर के साये में जी रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर राकेश यादव के हत्यारे को जल्द गिरफ्तार कर कार्यवाई नहीं की गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

विज्ञापन

 मौके पर नीरज कुमार, सौरव यादव, किशन राज, बंटू यादव, रौशन राज, निरंजन कुमार, मिस्टर यादव, अंशु राज पासवान, नासिर, प्रिंस, मनीष, किशन, अफरोज, रोशन, प्रिंस, सुनील, मुकेश, सुमन, राहुल, मिस्टर, निरंजन, ब्रजेश, हिंमांशु, सिंटू, मनीष समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।


Spread the news
Sark International School