
उप संपादक
मधेपुरा/बिहार : मधेपुरा के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल, अपने स्थापना दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का उद्घाटन भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ अवधकिशोर राय, प्रति कुलपति डाॅ फारूख अलंी, मधेपुरा सदर अनुमंडलाधिकारी वृन्दा लाल, एसडीपीओ मधेपुरा वसी अहमद, जिला नजारत उपसमाहत्र्ता रजनीष कुमार राय एवं भू0 ना0 मं0 वि0 के पीआरओ डाॅ सुधांशु कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
आए हुए अतिथियों का स्वागत विद्यालय के प्रबंध निदेशक सह प्राइवेट स्कूल्स एसोषिएसन के जिला अध्यक्ष किशोर कुमार ने बूके, षाॅल एव मोमेंटों से किया। अपने स्वागतीय सम्बोधन में श्री कुमार ने कहा कि विद्यालय शैक्षणिक कार्य के साथ-साथ खेल-कूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर बच्चांे का सर्वांगीण विकास कर रही है।
