कुमारखण्ड/मधेपुरा/बिहार : जल जीवन हरयाली अभियान के तहत प्रखड के बहुउद्देशीय भवन सभागार में टेलीकास्ट समारोह का विधिवत उद्धघाटन प्रखंड प्रमुख चंद्रकला देवी व प्रखंड विकास पदाधिकारी नवीन कुमार सिन्हा ने दीप प्रज्वलित कर किया।
इस दौरान सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रखंड में 22 योजनाओं का शिलान्यास रिमोट के जरिये से किया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रखड के सभी पदाधिकारी व कर्मी को जल जीवन हरयाली को लेकर सीएम ने संबोधित किया। उन्होंने कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रखड के सभी पंचायत में एक एक योजनाओं व प्रखंड में एक योजना का रिमोट के माध्यम से शिलान्यास किया। हर पंचायत में मुखिया द्वारा पंचायत स्तर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग देखेने के लिए पंचायत के प्रतिनिधियों व ग्रामीणों को एक जगह टेली कास्ट से माध्यम से योजनाओं व जल जीवन हरयाली के बारे में सीएम ने सबोधित किया।
सीएम ने कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पूरे बिहार में 32 हजार 7 सौ 81योजनाओं का रिमोट के माध्यम से मुख्यमंत्री ने शिलान्यास किया। उन्होंने लोगो को कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संबोधित करते कहा हमारे जीवन मे जल बहुत ही महत्वपूर्ण है जल को संरक्षक करने के लिए तालाब, पोखर, कुँवा का जीणोद्धार किया जाएगा जिससे जल को सुरक्षित रखा जाय। पूरे बिहार में 5 करोड़ पौधा लगाने का लक्ष्य है। जिसमे मनरेगा द्वारा 45 लाख पौधा लगाया गया है। वृक्षारोपण के लिए 24 हजार 5 सौ 24 करोड़ रुपये का खर्च किया जाएगा।सीएम ने कहा अगर किसी को पौधा लगाने की जानकारी नही है तो कृषि विज्ञान केंद्र से मौसम की जानकारी प्राप्त कर पौधा लगाये। हर पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि जल जीवन हरयाली अभियान के तहत लोगो को जागरूक करे।
मौके पर बीडीओ नविन कुमार,पीओ अभिषेक आनंद, सीडीपीईओ अहमद रजा खान,सीओ जय प्रकाश रॉय,जे ई पीके प्रवीण, संजय कुमार, पीटीआई आशीष कुमार, फुलेश्वर यादव, सरोजा कुमारी, सुनील यादव, सुरेंद्र सरदार, मुमताज आलम, नरेश साह, लेखापाल मोहिउद्दीन, बबलू कुमार भवेश कुमार, लेखपाल प्रियम्भुज कुमार व कार्यपालक सहायक सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।