मधेपुरा : मुखिया एवं पंचायत सचिवों की दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न

Sark International School
Spread the news

वसीम अख्तर
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : पंचायती राज विभाग बिहार सरकार के द्वारा आयोजित पंचायत अवार्ड एवं ग्राम पंचायत विकास योजना(जीपीडीपी) के विषय पर सपरदह के कडामा स्थित पंचायत सरकार भवन में बुधवार से प्रारम्भ मुखिया एवं पंचायत सचिवों की दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का गुरुवार को सम्पन्न हुई।

ग्राम पंचायत सपरदह की मुखिया कंचन देवी की अध्यक्षता में आयोजित हुए प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिवस पर प्रशिक्षणकर्ता बीपीएम चौसा अरुण कुमार भारती, बीपीएम पुरैनी सुधांशु कुमार एवं बीपीएम बिहारीगंज दिनकर कुमार ने उपस्थित मुखिया व पंचायत सेवकों को प्रशिक्षण देने के क्रम में प्रोजेक्टर के माध्यम से गांव का नक्शा दिखाकर बताया कि किसी भी गांव में विकास के कार्य को करने से पहले वहां के ग्रामीणों के द्वारा उस गांव का नक्शा तैयार करवाइए और जहां भी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है उस जगह को चिन्हित कर वहां पर सारी सुविधाएं उपलब्ध करवाइए।

साथ ही प्रशिक्षणकर्ताओं ने बताया कि ग्रामीण विकास हेतु वहां पर सर्वप्रथम जो सबसे गरीब तबके के लोग हैं उन्हें चिन्हित करें और मूलभूत सुविधाएं प्रदान करें फिर अगले क्रम की ओर बढ़े।

प्रशिक्षणकर्ता ने साथ ही बताया कि जिस पंचायत के मुखिया अपने क्षेत्र में सर्वाधिक विकास का कार्य करेंगे उन्हें प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार से नवाजा जाएगा।

प्रशिक्षण के दौरान मुखिया रजनीश कुमार बबलू, मो0 वाजिद, बबलू ऋषिदेव,प्रकाश यादव, नीलम देवी, सुनील यादव, किरण देवी, कुमारी माला, रूबी कुमारी सहित पंचायत सचिव राजकुमार राम,श्री चंद्र महतो, छुचतहरू पासवान, सत्यनारायण गुप्ता, कृष्ण कुमार यादव, उपेंद्र प्रसाद यादव एवं उप मुखिया बैकुंठ झा, मुकेश झा, प्रीतीश कुमार, अजय कुमार, अदनान अली, गौतम झा, श्यामदेव राय, पिंटू कुमार, पुर्णिमा कुमारी व अन्य मौजूद थे।


Spread the news
Sark International School