दरभंगा/बिहार : अपराधियों का तांडव एक बार पुनः देखने को मिला। बुधवार को एनएच-57 पर दिन दहाड़े एक युवक को अपराधियों ने गोली मार दी। युवक के सिर में तीन गोली लगी है जिसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है।
युवक की पहचान मधुबनी जिले के बाबूबरही थाना क्षेत्र के मो. कलाम के रूप में की गयी है। घायल मब्बी सहायक थाना के गेहूंमी में एक किराये के मकान पर रहता था। वह बिजली मिस्त्री का कार्य करता है। आज उसे बिजली ठीक करने के लिए बुलाया गया था। इसी कड़ी में उसे गोली मार दी गयी। ईलाज के लिए उसे डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। स्थिति गंभीर रहने के कारण उसे पीएमसीएच रेफर किया गया है।
चिकित्सकों के मुताबिक उसके सिर में तीन गोली लगी है। सिटी एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि बाइक सवार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया है।