मधेपुरा : भारी मात्र में शराब के साथ शराब तस्कर गिरफ्तार, भेजा गया जेल

Sark International School
Spread the news

सुभाष कुमार
संवाददाता
घैलाढ़, मधेपुरा

घैलाढ़/मधेपुरा/बिहार : पुलिस ने रविवार को गश्ती के दौरान वाहन चेकिंग के क्रम में दो शराब तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
थानाध्यक्ष सुनील कुमार भगत ने बताया कि थाना क्षेत्र के मंडल टोला को जाने वाले रास्ते पर पिंटू कुमार ओर बिकाश कुमार जो सहरसा जिला के बैजलपुर गांव का रहने वाला है वह  बिना नंबर प्लेट की एचआर डिलक्स मोटरसाइकिल पर 70 पीस देशी पाउच 200ml का शराब लेकर जा रहा था। जिसका मात्रा करीब 18 लीटर थी उसे गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया।

उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ मद्य निषेध अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया। थाना प्रभारी ने कहा कि क्षेत्र में हर हाल में मद्य निषेध अधिनियम का कड़ाई से पालन किया जा रहा है। इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही पुलिस छापेमारी अभियान भी चला रही है। इसी कड़ी में उक्त सफलता मिली।

उधर परमानपुर ओपी क्षेत्र मैं भी गुप्त सूचना के आधार पर रविवार की शाम बरदाहा गांव वार्ड नंबर 10 से 25 पीस 180 ml रॉयल स्टॉक अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गिरफ्तार तस्कर बरदाहा गांव निवासी राजन सिंह को पुलिस ने जेल भेजा है जबकि परमानपुर ओपी क्षेत्र के परमानपुर नवटोलिया वार्ड नंबर 16 307 कांड के अभियुक्त संजय ताप्ती को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेजा गया । इस संबंध में ओपी अध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि शराब तस्कर पर प्राथमिकी दर्ज की गई है 307 के अन्य अभियुक्त के लिए छापामारी जारी है।


Spread the news
Sark International School