दरभंगा/बिहार : रविवार का दिन हायाघाट के लिए अशुभ दिन के रूप में याद किया जाएगा। अकराहा के पास करेह नदी में डूबने से दो ममेरे और फुफेरे भाई की मौत हो गई।
मामला अखरा दक्षिणी का है। स्थानीय करेंह नदी में दोनों लड़के आदित्य व साहिल नहाने गए थे इसी दौरान दोनों की डूबने से मौत हो गई। दोनों को डूबते देख मौके पर मौजूद लोगों ने हल्ला किया। तत्काल स्थानीय लोगों की मदद से बेहोशी की हालत में नदी से बाहर निकाला तो गया और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाने के क्रम में दोनों की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्वी बिलासपुर के सुनील कुमार महतो के 12 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार व मुजफ्फरपुर काजी मोहम्मदपुर थाना के सुधीर प्रसाद के पुत्र साहिल राज करेह नदी के किनारे साइकल लगाकर स्नान करने में लग गए लेकिन दोनों गहरे पानी में चले गए।
साहिल गर्मी की छुट्टी मनाने अपने नाना के घर आया हुआ था। नानी सुनैना देवी के साथ वह पूर्वी बिलासपुर गांव में रह रहा था उसके परिजन पिता व मां रानी देवी दरभंगा किसी काम से गए हुए थे इसी दौरान यह हादसा हुआ।