मधेपुरा : नदी से 50 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद, विरोध में सड़क जाम, सांसद के आश्वासन के बाद शांत हुए लोग

Spread the news

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : मुरलीगंज थाना अंतर्गत रघुनाथपुर पंचायत के वार्ड 11 स्थित बाबा विशुराउथ स्थान के बगल से गुजरने वाली बैंगा नदी में बुधवार की अहल्ले सुबह एक व्यक्ति का शव मिलने से आस पास के क्षेत्रों में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान भेलाही पुरब टोला निवासी 50 वर्षीय निर्मल यादव के रूप में हुई। सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचे थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार सहित निकटवर्ती थानो के पदाधिकारियों ने विधि व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए मामले की छानबीन शुरू की।

इस दौरान लोगों बताया कि मृतक शांत प्रवृत्ति के थे। किसी से भी आपसी मतभेद नहीं था। मंगलवार की शाम अपने घर से घोड़ा पर सवार होकर बाबा विशुराउथ मेला देखने गए थे। ग्रामीणों का कहना था कि मेला में निर्मल को किसी आपसी विवाद हुआ था। जिसकी सूचना उनके घर वालों को भी थी। उसी के कुछ देर बाद उनका घोड़ा उनके घर पहुंच गया। जिस पर परिजनों को शक हुआ कि घोड़ा अकेले क्यों आया है। तो घर कुछ सदस्य खोजबीन के लिए मेला पहुंचे तो कहीं पता नहीं चला। घर वालों को शक हुआ कि आंधी तुफान के कारण किसी के घर रूक गए होंगे।

देखे वीडियो :

बुधवार की सुबह जब पुनः खोजबीन शुरू किया तो मेला के निकट हीं बैंगा नदी में निर्मल यादव का शव देखा गया। जिसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंच पुलिस ने ग्रामीणों के मदद से शव को नदी बाहर निकाला। इतने में परिजनों और आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को लेकर एसएच 91 रोड पर लेकर आ गया। शव रोड पर रख मुरलीगंज-बिहारीगंज मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। निर्मल की हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने हत्यारे की अविलंब गिरफ्तारी और एसपी के आने की मांग कर रहे थे।

उसी दौरान सांसद पप्पू यादव पहुंचे और उन्होंने आक्रोशित ग्रामीणों को समझाते हुए कहा कि शव को कानूनी प्रक्रिया के लिए पोस्टमार्टम के लिए जाने दें। उन्होंने ग्रामीणों को इन्साफ दिलाने का आश्वासन देते कहा कि प्रशासन 48 घंटे के अंदर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई करें  अन्यथा महाजाम किया जाएगा। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जाने दिया, जाम हटाया गया।

मृतक के पत्नी ललिता देवी और एकलौती पुत्री प्रीती कुमारी ने बताया कि कुछ पूर्व गांव के शंकर यादव के हाथ जमीन बेचने के बाद से हीं परिवार में हीं विवाद चल रहा था। उनकी पुत्री ने यह भी बताया कि मेरे पिताजी को किसी कोई मतभेद नहीं था। निर्मल की हत्या से परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है। घर मातमी माहौल बना हुआ है।

थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि मृतक के भतीजा रमण कुमार ने हत्या मामले में 11 लोगों को नामजद कर आवेदन दिया है। मामले की जांच कई बिन्दुओं पर की जा रही है। जल्द ही मामले की उदभेन कर हत्या में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जायेगी।

बता दें कि कुछ वर्ष पूर्व बाबा विशुराउथ मेला में कार्यक्रम करने आये एक कलाकार की भी गला रेतकर हत्या की गयी थी और शव को फेंक दिया गया था।


Spread the news