मधेपुरा : सांसद पप्‍पू यादव ने जारी की स्‍टार प्रचारकों की सूची   

फ़ाइल फोटो - पप्पू यादव
Spread the news

कौनैन बशीर
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : लोकसभा आम चुनाव 2019 में बिहार के सभी 40 लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार – प्रसार के लिए सांसद पप्‍पू यादव की जन अधिकार पार्टी (लो) ने आज अपने स्‍टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है।

इस सूची में पार्टी के शीर्ष नेताओं को साथ युवा नेताओं को भी जगह मिली है। स्‍टार प्रचारक में सांसद पप्‍पू यादव के अलावा पार्टी के प्रदेश अध्‍यक्ष सह पूर्व मंत्री अखलाक अहमद, पूर्व विधायक सह पार्टी के राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष अजय कुमार बुल्‍गानिन, रघुपति प्रसाद सिंह, राष्‍ट्रीय प्रधान महासचिव एजाज अहमद, राष्‍ट्रीय महासचिव सह प्रवक्‍ता प्रेमचंद सिंह, राघवेंद्र सिंह कुशवाहा मो. फजील अहमद होंगे।

पार्टी द्वारा जारी 20 स्‍टार प्रचारकों की सूची में पार्टी के राष्‍ट्रीय महासचिव राजेश रंजन पप्‍पू, मो. अकबर अली परवेज, मंजे लाल राय, जन अधिकार महिला परिषद की प्रदेश अध्‍यक्ष सह पूर्व विधायक अमला देवी सरदार, पार्टी के राष्‍ट्रीय कोषाध्‍यक्ष कुमार सागर, प्रदेश प्रधान महासचिव अवधेश कुमार लालू और प्रदेश महासचिव सह प्रवक्‍ता मो. उमैर खान उर्फ टिक्‍का खान को भी जगह मिली है। इसके अलावा जन अधिकार युवा परिषद के प्रदेश अध्‍यक्ष चक्रपाणि हिमांशु, अतिपिछड़ा प्रकोष्‍ठ के प्रदेश अध्‍यक्ष सूर्यनारायण सहनी, किसान प्रकोष्‍ठ के प्रदेश अध्‍यक्ष मनोहर यादव, अनुसूचित जन जाति प्रकोष्‍ठ के प्रदेश अध्‍यक्ष वकील दास, जन अधिकार छात्र परिषद के प्रदेश अध्‍यक्ष गौतम आनंद भी स्‍टार प्रचारकों की सूची में शामिल हैं। सभी स्‍टार प्रचारक मधेपुरा संसदीय क्षेत्र में पहुंच चुके हैं और प्रचार में जुट गए हैं। 


Spread the news