दरभंगा : दरभंगा रेल पुलिस को मिली दो सफलता, एक अपराध के क्रम में धाराए तो दूसरा अपराध की योजना बनाते हुए पकड़ाए

Spread the news

ज़ाहिद अनवर (राजु) / दरभंगा

दरभंगा/बिहार : प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त, हाजीपुर रबिन्द्र वर्मा एवं अंशुमान त्रिपाठी के निर्देशन पर दरभंगा रेलवे स्टेशन पर अधिकारी और जवान सभी पोस्ट कमांडर दरभंगा विनोद कुमार विश्वकर्मा के साथ चेकिंग व निगरानी के दौरान आज शाम लगभग 04.15 बजे देखा गया कि 6 नाबालिग लड़का संदेहास्पद अवस्था में पूछताछ काउन्टर के पास बैठे हैं।

उनकी पहचान जिक्कू कुमार, दीपक कुमार, रामप्रवेश कुमार, सोनू कुमार, भोला कुमार सभी हुलाश निवासी एवं विक्रम कुमार परमानन्दपुर के रूप में हुई। उनलोगों से पूछताछ करने पर दो लोगों के तरफ इशारा करते हुए कहा कि ये लोग काम कराने के लिए पंजाब ले जा रहा है। जिसपर दोनों दलालों को पकड़कर पूछताछ करने पर अपना नाम व पता गोविंद ठाकुर, सत्यनारायण मेहता दोनों का पता सा.+पोस्ट हुलाश वॉर्ड न. क्रमश: 11, 12, थाना रघोपुर जिला सुपोल बताया तथा अपना अपना दोष स्वीकार किया। सभी कागजी करवाई करते हुए दोनों दलालों को अग्रिम कानूनी कारवाई हेतु दरभंगा अग्रसारित किया गया। सभी बच्चों को बेहतर देखभाल के लिए दरभंगा नारायणी सेवा संस्थान के सुपुर्द किया गया है।

उधर स्टेशन पर ही चेकिंग व निगरानी के दौरान उत्तरी छोर में संदिग्ध अवस्था में 3 व्यक्तियों को अपराध के योजना बनाते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। जिसकी पहचान प्रदीप कुमार पासवान, रवि कुमार दोनों का पता कटहलबारी वार्ड नंबर क्रमश: 15, 13, थाना विश्वविद्यालय, जिला दरभंगा एवं संजय मुखिया, चुलाही मुखिया केरबारा थाना विसफी जिला मधुबनी के रूप में हुई। बताया तीनों के कब्जे से नशीला पदार्थ के साथ साथ चाकू, ब्लेड एवं अन्य संदिग्ध सामान बरामद हुआ है। इस अभियान में जवाहर लाल, लालसा प्रसाद, संतोष कुमार एवं मुकेश कुमार आदि शामिल थे।


Spread the news