मधेपुरा : सांसद पप्पू यादव ने किया पर्चा दाखिल, रास बिहारी मैंदान से भरी हुंकार, कोसी का बेटा हूं, आशीर्वाद लेने आया हूं

Sark International School
Spread the news

नामांकन के बाद सांसद पप्‍पू यादव ने कहा – कोसी का बेटा हूं, आशीर्वाद लेने आया हूं ♦ पत्‍नी रंजीत रंजन से विजय तिलक और मां से आशीर्वाद ले सांसद पप्‍पू यादव ने मधेपुरा से किया पर्चा दाखिल  अपनी पार्टी के सिंबल हॉकी स्टिक और बॉल से लड़ेंगे चुनाव, रासबिहार मैंदान में उमड़ा जनसैलाब, पाँव तक रखने की नहीं थी जगह  पप्पू यादव ज़िंदाबाद के नारे से गुंजा शहर  फुल कॉन्फिडेंस में दिखे सांसद पप्पू यादव 

देखें वीडियो :

Sark International School
रजिउर रहमान
प्रधान संपादक

मधेपुरा/बिहार : सांसद और जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्‍ट्रीय सरंक्षक राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने आज मधेपुरा लोकसभा सीट से पर्चा भर दिया है। इस बार वे अपनी पार्टी के सिंबल हॉकी स्टिक और बॉल से चुनाव लड़ेंगे। वहीं, नामांकन से पूर्व पप्‍पू यादव ने अपनी मां से आशीर्वाद लिया। पत्‍नी व कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने भी विजय तिलक कर चुनाव में बहुमत से जीत दर्ज करने की कामना की।

वीडियो :

नामांकन के बाद सांसद पप्‍पू यादव ने कहा कि मैं कोसी का बेटा हूं। आशीर्वाद लेने आया हूं। पांच साल मैंने सेवा किया है। इस दौरान एक – एक गलियों से 500 बार से ज्‍यादा गुजरा हूं। सदन से सड़क तक मधेपुरा और सहरसा की जनता के लिए संघर्ष किया है। इसलिए मुझे उम्‍मीद है कि यहां की जनता अपने बेटे को आशीर्वाद देगी और बाहर से आये लोगों को बाहर ही रखने का काम करेगी। मधेपुरा – सहरसा की जनता इतिहास लिखेगी। बाहर से आये नेताओं को जनता सबक सिखयेगी, क्‍योंकि ये नेता उपर से जाति – धर्म के समीकरण से चुनाव लड़ने आये हैं। लेकिन  इस धरती की महान जनता इनका फुल एंड फाइनल कर देगी।  

वीडियो :

महागठबंधन के सवाल पर पप्‍पू यादव ने कहा कि महागठबंधन से समर्थन नहीं मिलने का मुझे कोई मलाल नहीं है। शरद यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि वे बीस सालों तक जदयू और भाजपा के सांसद थे, राजद का एक भी लीडर शरद यादव को चुनाव नहीं हरा सका, लेकिन जब मैं जेल से रिहा होकर बाहर आया तो मैं पूर्णियां से चुनाव लड़ना चाहता था लेकिन लालू यादव जी ने मुझसे मधेपुरा में राजद को जिन्दा करने के लिए एक बार चुनाव लड़ने को कहा, मैं ने उनको अपना बड़ा भाई मानकर मधेपुरा से चुनाव लड़कर ना सिर्फ शरद यादव को शिकस्त दिया बल्कि भारी मतों से फहत हासिल किया।  और जब चारा घोटाले में लालू यादव को सजा हुई तो यही शरद यादव बोले थे कि ऐसे अपराधी को फांसी की सजा होनी चाहिए, जबकि मैंने ने अदालत के उस फैसले को गलत बताते हुए लालू यादव के प्रति हमदर्दी जाहिर किया।  बावजूद इसके लालू यादव को आज शरद यादव प्यारे और मौन दुश्मन दिखा ।  

उन्होंने कहा कि  आज देश संकट के दौर से गुजर रहा है। संवैधानिक संस्‍थाओं को ध्‍वस्‍त करने की कोशिश की जा रही है। परिस्थितिवश हम जिस ताकत को हराना चाहते हैं, उसके लिए महागठबंधन से एकता की उम्‍मीद की थी। ऐसा सिर्फ मधेपुरा में ही नहीं, बल्कि देश विरोधी ताकतों के खिलाफ विभिन्‍न दल लड़ाई लड़ रहे हैं। ऐसे दलों को जनता का समर्थन है। लेकिन यहां व्‍यक्तिगत अहंकार ने महागठबंधन को कमजोर करने का काम किया है। जनता ऐसे लोगों को सबक सिखायेगी  

सांसद पप्‍पू यादव ने नामांकन के बाद रास बिहारी मंडल हाई स्कूल, मधेपुरा में आशीर्वाद सभा के दौरान हुंकार  भरते हुए कहा कि मधेपुरा – सहरसा की जनता उनके साथ चलेगी, जो इस धरती का है और यहां सुख – दुख में साथ खड़ा होता है। उनके साथ नहीं जो पांच साल में एक बार वोट लेने आते हैं। उन्‍होंने कहा कि हम आम जनों के न्‍याय के लिए लड़ते हैं। लोगों के बीच समरसता और समानता का रिश्‍ता बनाया है। हमने अस्‍पताल, रोजगार, शिक्षा, आंगनबाड़ी, लॉ एंड ऑर्डर के मुद्दे पर लड़ाई लड़ी और जेल भी गए। ताकि जनता के चेहरे पर मुस्‍कुराहट आये।

नामांकण के अवसर पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अखलाक अहमद, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अजय कुमार बुलगानीन, रघुपति सिंह, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव  एजाज अहमद, राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता प्रेमचंद सिंह, राघवेंद्र कुशवाहा, राष्ट्रीय महासचिव राजेश रंजन पप्पू, मंजय लाल राय, राजीव कुमार, संदीप सिंह समदर्शी, चक्रपाणी हिमांशु, श्‍याम सुंदर यादव, शंकर पटेल, गौतम आनंद, विकास बॉक्‍सर, प्रिंस विक्टर, सूर्य नारायण सहनी, अमला सरदार, मो सलाम, रविन्द्र चौधरी, अरुण सिंह सहित सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष जिला अध्यक्ष उपस्थित थे। आशीर्वाद सभा की अध्‍यक्षता जिला अध्‍यक्ष मोहन मंडल ने की।

संवाद सहयोगी :- राकेश रंजन


Spread the news
Sark International School