♦ जमीन उपलब्ध रहने के बावजूद नवसृजित विद्यालय झंडाटोल के भवन निर्माण में विभागीय अधिकारी बारात रहे हैं लापरवाही ♦अपनी जिम्मेदारी को नजर अंजाद कर नवसृजित विद्यालय झंडाटोल को नवसृजित विद्यालय वरहकोल में किया शिफ्ट ♦ 2 किलोमीटर दुरी और नदी पर पुल नहीं रहने के कारण छात्र-छात्राएं विद्यालय जाने को तैयार नहीं ♦ 55 दिनों से छात्र -छात्राओं का पठन पाठन पूरी तरह है बाधित, और विभाग जान कर भी है अंजाम ♦ विद्यालय में पढने वाले छात्र-छात्राएं निहायत ही गरीब एससी एसटी समुदाय से ♦ स्थानीय निवासी मिठ्ठन ऋषि देव के विद्यालय भवन निर्माण हेतु 9 डिसमिल जमीन दान में देने के बावजूद विभागीय लापरवाही के वजह से विद्यालय के भवन निर्माण में हो रही देरी से स्थानीय लोगों गुस्सा

संवाददाता
उदाकिशुनगंज, मधेपुरा