मधेपुरा : लाठीचार्ज के विरोध में शिक्षकों ने किया सीएम का पुतला दहन

Sark International School
Spread the news

अमित कुमार
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले 18 फरवरी को 40 सूत्री मांगों के समर्थन में गर्दनीबाग पटना में प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारि शिक्षकों पर लाठीचार्ज कर कई शिक्षकों को घायल कर दिया गया।

पुलिस के द्वारा बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज के विरोध में बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष आनंद कौशल सिंह के आवाहन पर संघ के जिला इकाई के द्वारा बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित कला भवन के समक्ष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया। पुतला दहन का नेतृत्व कर रहे संघ के जिलाध्यक्ष सुबोध कुमार पासवान ने कहा कि अपने हक के लिए अपनी आवाज बुलंद कर रहे शिक्षक पर नीतीश कुमार ने जो जुल्म करवाया है। इससे शिक्षक समाज आहत है। इसका बदला हम लोग आने वाले लोकसभा चुनाव में नोटा का बटन दबा कर लेंगे।

संघ के महासचिव संजय जयसवाल ने कहा कि सरकार को शर्म करना चाहिए कि कलम के सिपाही के साथ अपने राइफल बंदूक वाले सिपाही से बर्बरता पूर्ण तरीके से लाठी चार्ज करवाया। इसकी जितनी भी भर्त्सना की जाए कम है।

मौके पर अनवर चांद, मो इनामुल हक, चक्रधार कुमार, संजीव कुमार सिंह, श्यामानंद ठाकुर, रवि कृष्ण, सत्य प्रकाश गुप्ता, मो शौकत, अरविंद आनंद, शत्रुघ्न शर्मा, लक्ष्मण साह, सुनील साहनी, मनोज सिंह निषाद, ललिता देवी, मणि कुमारी सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे।


Spread the news
Sark International School