जालंधर: जुमा की नमाज अदा कर हजारों मुसलमानों ने फूंका आतंकवाद का पुतला, लगाए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे

Sark International School
Spread the news

सरहद की हिफाजत करने वाले बेगुनाह जवानों का कत्ल, पूरे मुल्क के लिए अफसोस नाक-कलीम आजाद खामबड़ा में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने आतंकवाद का पुतला  जलाकर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए 

मेराज आलम
ब्यूरो, लुधियाना

जालंधर/पंजाब : जम्मू कश्मीर के पुलवामा में  सी.आर.पी.एफ के जवानों पर हुए कायराना आतंकी हमले के खिलाफ आज खांमबड़ा की मस्जिद-ए कूबा  मैं जुम्मा की नमाज के बाद  सैकड़ों मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कांग्रेस के सीनियर लीडर  और पंजाब वक्फ बोर्ड मेंबर मोहम्मद कलीम आजाद के नेतृत्व में पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए और आतंकवाद का पुतला जलाया 

Sark International School

श्री कलीम आजाद ने इस हमले की पुरजोर मजम्मत की और शहीद होने वाले तमाम जवानों  के परिवारों   के साथ इजहारे हमदर्दी करते हुए कहा कि  हम इस गम के घड़ी में उनके परिवार के साथ में बराबर के शरीक हैं।

पुलवामा में हुए आतंकी हमले के खिलाफ पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला जलाते कलीम आजाद, काशिफ काजमी, अलाउद्दीन चांद, कलीम काजमी व अन्य

श्री कलीम आजाद ने कहा कि    भारत की सरहदों की हिफाजत करने वाले बेगुनाह और मासूम जवानों का कत्ल पूरे वतन के लिए अफसोसनाक है, हम पुरजोर अल्फाज में ऐसे बुजदिलाना हरकत की मजम्मत करते हैं और इस दुख की घड़ी में वतन के जवानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। श्री कलीम आजाद ने कहा कि आज आप और हम जिस तरह अपने वतन में बेखौफ होकर जिंदगी गुजार रहे हैं उनके पीछे हमारे वतन के जवानों की बेपनाह कुर्बानियां है कि वह हमारी हिफाजत के लिए अपनी जान की बाजी लगा देते हैं। इसलिए हम पर उनका हक है कि हम उनकी कुर्बानियां को याद करके अपने वतन की खातिर हर तरह की कुर्बानी देने के लिए तैयार  है।

 श्री कलाम आजाद ने  सेंट्रल सरकार से अपील की कि वह इस पर सख्त एक्शन ले । वहीं काशिफ काजमी ने कहा कि हम तमाम लोग इस हादसा से सदमे में है और दहशत गर्दी से नफरत का इजहार करते हैं । श्री काजमी ने कहा कि इस तरह की बुजदिलाना हरकत ने यह साबित कर दिया है कि वह इंसानियत के दुश्मन हैं।

इस अवसर पर एम आलम  मजाहीरी, काशिफ काजमी, कलीम काजमी, अलाउद्दीन चांद, शहादत अली, मोहम्मद अंसार खान, मोहम्मद अकबर अली, इमाम साबित, मोहम्मद इरफान, शरीफ ठेकेदार, खलील, किताब उद्दीन खान व अन्य मौजूद थे।


Spread the news
Sark International School