मधेपुरा/बिहार : गुरुवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभी सेक्शनों की जांच दरभंगा रेंज के आईजी पंकज द्राद ने की। आईजी ने बताया कि यह पुलिस विभाग के वार्षिक जांच के तहत किया गया है। इस जांच के दौरान पुलिस विभाग के सभी सेक्शनों की जांच की गई। इसमें दो विभाग आते हैं पुलिस केंद्र और पुलिस अधीक्षक कार्यालय, जिसमें मेरे द्वारा बुधवार को पुलिस केंद्र सिंहेश्वर का जांच किया गया।
उस दौरान काफी कमियां मिली जैसे हथियार का रखरखाव, जमीन, मकान आदि। जिसमें उस संबंधित निर्देश दिया गया है एवं जमीन अधिग्रहण करने हेतु दिशानिर्देश संबंधित अधिकारी को दे दिया गया है।
वहीं गुरुवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सभी विभागों की समीक्षा की गई। जिसमें काफी त्रुटियां मुझे मिली है जो कि सामान्य त्रुटियां हैं। उसके लिए भी पुलिस अधीक्षक मधेपुरा को उसके लिए दिशानिर्देश दिया जा चुका है। मुख्य रूप से इस दौरान हम यह देखते हैं कि जितने कांड दर्ज होते हैं उस अनुपात में निष्पादित होते हैं या नहीं, अगर आंशिक त्रुटि रहती है तो उस संबंध में हम समझा देते हैं या सीखा देते हैं, लेकिन गंभीर त्रुटि पाए जाने पर संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई की जाती है। स्पीडी ट्रायल के तहत कितने मुजरिमों को सजा दी गई है या कितने लंबित है इत्यादि सभी तरह के संचिकाओं का अधतन किया गया है और दिशानिर्देश दिया जा चुका है।
मौके पर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार, सदर एसडीपीओ वसी अहमद एंव अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे।