दरभंगा : प्रभारी मंत्री ने किया झंडोतोलन, सरकार की अबतक की उपलब्धियों को गिनाया

Sark International School
Spread the news

ज़ाहिद  अनवर (राजु)
उप संपादक

दरभंगा/बिहार : दरभंगा ज़िला के लहेरियासराय स्थित नेहरू स्टेडियम में झंडोतोलन करने के बाद कार्यक्रम को प्रभारी मंत्री महेश्वर हजारी ने संबोधित करते हुए कहा है कि सुशासन को क्रियान्वित करने में हमारा दरभंगा जिला सदैव अग्रणी रहा है। स्वास्थ्य, शिक्षा, आंगनवाड़ी, सामाजिक सुरक्षा समेत सभी प्रकार के कल्याणकारी एवं विकासात्मक कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में हमारे जिले ने विशिष्ट उपलब्धि हासिल की है।

मंत्री हजारी ने कहा कि अपने नागरिकों के सर्वांगीण विकास के लिए राज्य सरकार कृत संकल्पित है। सरकार अपने ‘‘सात निश्चय’’ के क्रियान्वयन के माध्यम से समाज के सभी वर्गों के उत्थान के लिए निरंतर आगे बढ़ रही है। युवा पीढ़ी को आत्म-निर्भर बनाने एवं शिक्षा, कौशल विकास तथा रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए ‘‘आर्थिक हल युवाओं को बल’’ कार्यक्रम प्रभावकारी तरीके से जिला में चल रहा है। बिहार स्टूडेंड क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 10वीं उत्तीर्ण छात्रों को पालिटेकनिक कोर्स के लिए तथा 12वीं उत्तीर्ण छात्रों को आगे उच्च शिक्षा में अध्ययन करने के लिए अधिकमत 04 लाख तक का शिक्षा ऋण बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम के माध्यम से दिया जाता है। अबतक बैंक तथा बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम द्वारा 1551 आवेदकों को 46 करोड़ 53 लाख से अधिक की राशि की स्वीकृति दी गई है। हमारी नई पीढ़ी को नया अवसर मिले एवं वे जीवन में निरंतर प्रगति करें इसके लिए तकनीकी एवं रोजगार-परक शिक्षा की प्रभावकारी व्यवस्था की जा रही है। ‘‘अवसर बढ़े आगे पढ़े’’ कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला अनुमण्डल एवं प्रखण्ड स्तर पर उच्च, व्यावसायिक एवं तकनीकी शिक्षा की समेकित व्यवस्था की जा रही है। दरभंगा सदर में पूर्व से आईटीआई और एएनएम स्कूल स्थापित है।

गाँव से लेकर शहर तक हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस, सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी हुआ आयोजन

दरभंगा/बिहार : देश का 70वां गणतंत्र दिवस दरभंगा ज़िला के ग्रामीण क्षेत्रो से लेकर शहरी क्षेत्रों तक हर्षोल्लास के साथ मनाने की सूचना मिल रही है।

प्राप्त सूचना अनुसार हायाधाट प्रखंड के अंतर्गत हायाघाट थाना पर झंडा फहराने का कार्यक्रम हुआ जिसमे स्थानीय प्रमुख, उपप्रमुख सहित पूर्व प्रमुख अशोक सिंह, मो बाबर, रसुलपुर पंचायत के मुखिया पति और जदयू के नेता अब्दुर रब आदि कई लोग मौजूद थे। उधर रसूलपुर पंचायत के विद्यालयों और मदरसों में भी हर्षोल्लास के साथ झंडा फहराने की सूचना मिल रही है। उधर चन्दनपट्टी पंचायत के चन्दनपट्टी गाँव अवस्थित क्षेत्र की सबसे पुरानी स्कूल जाफरी एकेडमी में स्कूल के निदेशक खुशतर हुसैन ने भी निर्धारित समयानुसार झंडोतोलन किया। उसके बाद बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किया गया जिसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरष्कृत किया गया।
मेडिकल के क्षेत्र AOMLT के कार्यालय में भी मनाया गया गणतंत्र दिवस

दरभंगा : देश के 70वे गणतंत्र दिवस अर्थात 26 जनवरी के मौके पर एशोसियेशन ऑफ मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट के बेंता, शाहगंज स्थित कार्यालय परिसर में अध्यक्ष विनोद कुमार ने झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दी एवं राष्ट्रगान गाकर गणतंत्र दिवस मनाया।

इस मौके पर एशोसियेशन के सचिव रामकृष्ण शर्मा, उप सचिव- अमरेन्द्र कु.अमर, कोषाध्यक्ष रामचन्द्र प्रसाद, सहकोषाध्यक्ष आकिफ मदनी, प्रवक्ता अशरफ अली, सह प्रवक्ता कृष्ण कु. ठाकुर, मिडिया प्रभारी दयानंद सरस्वती, राजू कु. यादव, चन्द्रवीर भारती, शिवनाथ कुशवाहा एवं सैकड़ो सदस्य मौज़द थे। कार्यक्रम के अंत मे मिठाई बांटी गई और संगठन पर विस्तार से चर्चा भी किया गया।
दिल्ली पब्लिक स्कूल आनंदपूर सहित कोचिंग संस्थानों मे भी फहराया गया झंडा

शनिवार को 70वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली पब्लिक स्कूल आनंदपूर के प्रांगण में झंडोतोलन के बाद संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां विधालय के छात्र एवं छात्राओं द्वारा रंगा-रंग कार्यक्रम पेश किया गया।

स्कूल के निदेशक मिन्हाज़ अफसर ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत झंडोतोलन से किया गया जो निर्धारित समय प्रात: 10 बजे हुआ। उसके बाद बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में चर्चित युवा गायक शारिब अली सुंदर गीतों की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में समाँ बाँध दिया। कार्यक्रम में बच्चों के अभिभवकों की उपस्थिति बड़ी संख्या में देखी गई जिनके द्वारा पुरष्कार वितरण भी कराया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में विधालय के उप-प्रधानाचार्य सुभरेनड्रू चक्रबर्ती और प्रधानाचार्य  राम शंकर भट्ट सहित विद्यालय के अन्य स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

उधर आनन्दपुर चौक पर अवस्थित कॉमर्स कोचिंग संस्था IMCA और आर के क्लासेज में भी धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया।

गणतंत्रता दिवस के 70 वी वर्ष पर सरकारी गैर सरकारी संस्थान पर झंडातोलन कर तिरंगे को दी गई सलामी

मनीगाछी/दरभंगा : शनिवार को गणतंत्रता दिवस के 70वी वर्ष पर प्रखण्ड में प्रमुख पवन कुमार यादव, बीस सूत्री जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष सुनील कुमार झा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में डाॅ मोहन झा, थाना में प्रभारी थानाध्यक्ष देवनाथ शर्मा, बाजितपुर एव नेहरा सहायक थाना में अमरेन्द्र कुमार अमर, मनोज कुमार शर्मा सहित सभी सरकारी और गैर सरकारी संस्थान में झंडा तोलन कर तिरंगे को सलामी दी गई।

मौके पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार राय, अंचलाधिकारी रवीन्द्र कुमार चौपाल, राजद प्रखण्ड अध्यक्ष मो०अलकमा, कृषि पदाधिकारी दिनेश झा, डाॅ रजा आलम, जदयू महादलित प्रकोष्ठ अध्यक्ष बिन्देशवर राम, ललन कुमार यादव, भरत सदाय, न्यूटन सहित सभी जनप्रतिनिधि एव पुलिस व प्रखण्ड कर्मी उपस्थित थे।

दूसरी ओर नवयुग विघा भारती विघालय के छात्र छात्रा के द्वारा भव्य झांसी निकाली गई। झांकी बलौर चौक, ब्रह्मपुरा मोड़ होते हुए पुन:विघालय प्रस्थान किया गया।जिसमे डांडी यात्रा, पर्यावरण बचाव, झांसी की रानी, सत्याग्रह, स्वच्छ देश सुन्दर देश, पानी रक्षा देश रक्षा लोगो का आकर्षण केन्द्र बना हुआ था।

  भारतीय एकता संगठन (NGO) ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर किया कंबल वितरण, लोगो मे खुशी

हायाघाट/दरभंगा : गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारतीय एकता संगठन (NGO) मे सुबह 10:50 मे झण्डातोलन किया गया। भारतीय एकता संगठन के अध्यक्ष  नफीस असलम के द्वारा झण्डातोलन किया गया। उसके बाद NGO कायोॅलय के प्रांगण मे गरीब और निसहाय लोगों के बीच NGO के तरफ से कम्बल वितरण किया गया।

इस अवसर पर मुख्यअतिथि के रूप में पूर्व प्रमुख अशोक कुमार सिंह, श्याम किशोर प्रसाद उर्फ दिलीप साह, डाक्टर शहनवाज अहमद कैफी, थाना प्रभारी रंजीत चौधरी, डाक्टर खुददाद अब्दुल अली, संगठन के सचिव मो तहसीन आलम, विकास कुमार सिंह, गुडू जमाल, नित्यानंद सिह, रंधीर झा, औसद, मो मुमताज, नवाज अली, शहवाज चौधरी, मो फैसल, मो मजहर, मो आशरार, अमन झा, बुच्चन यादव, अनजारूल, फिदा हूसैन, मो समीम, मो राजा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
 शाहबाज़ इंग्लिश स्कूल में भी धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस, बच्चों ने प्रस्तुत किया सांस्कृतिक कार्यक्रम

मधुबनी : दरभंगा ज़िला से सटे मधुबनी ज़िला का चर्चित पब्लिक स्कूल शहबाज़ इंग्लिश स्कूल बसैठा में गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। स्कूल के निदेशक डॉ मो शादाब ने झंडोतोलन किया। उसके बाद बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

स्कूल के प्रिंसिपल मो मसूद, वाईस प्रिंसीपल आनंद सिंह, जय देव सहित अन्य शिक्षकों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एडवोकेट मो. मक़सूद और एडवोकेट राजा मुराद मौजूद थे।

उधर दरभंगा ज़िला के मनीगाछी प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय रामनगर टोले दक्षिण में प्रधानाध्यापक अख़लाक़ आलम ने विद्यालय में झंडोतोलन के कार्यक्रम को निर्धारित समय पर किया। उसके बच्चों के बीच मिठाई का वितरण किया गया।

समाचार सहयोगी :  इरशाद हुसैन की रिपोर्ट, मनीगाछी से पंकज कुमार की रिपोर्ट


Spread the news
Sark International School
Sark International School