किशनगंज/बिहार : जिले के गरभनडंगा थानान्तर्गत गरभनडंगा हाट पर बीती रात को अचानक लगी आग में 25 लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई । बताया जाता है कि एयर पम्प की टंकी फटने से यह घटना घटी । आग इतनी भयानक थी कि मौके पर जुटे लोग नजदीक जाने से डर रहे थे ।
मौके पर शाहिद नामक जेनरेटर चलाने वाले ने प्रेसर पम्प चालू कर आग पर काबू पाया, इस बीच दिघलबैंक थाना से पहुंची फायर ब्रिगेड की गाडी ने आग बुझाई ।
घटना में मोबाइल दुकान, गैरेज, वर्कसाप एवं अन्य दुकानें सहित एक परिवार का आवासीय घर जलकर राख हो गए। जिसमें पिड़ितों के मुताबिक लगभग 25 से 30 लाख की संपत्ति पूरी तरह जल गई।
मिली जानकारी अनुसार बीती रात को 8.50 बजे एक ग्रील वर्कसाप में रखे एयर टैंक ब्लास्ट किया । जिससे बगल में रखे गैस सिलिंडर इसकी चपेट में आ गया और आग ने विकराल रूप धारण कर नसीव आलम, नूर मोहम्मद, सयीदुर्र रहमान, परमेश्वर ठाकुर, चंदन भगत, शिव नारायण साह,
मुन्ना मुस्ताक, कैफी आजमी सहित अलीम का आवासीय घर तथा खगेश्वर के घर को तहस नहस कर दिया ।
बताते चलें कि आग लगने की सूचना पर स्थानीय पुलिस सहित काफी भीड़ इकट्ठी हो गयी जिससे आग को आगे बढ़ने से रोका जा सका । इस अग्निकांड की सूचना अंचलाधिकारी दिघलबैंक को दी जा चुकी है ।