दरभंगा : भाड़ी मात्रा में आलू से लदा ट्रक से शराब बरामद, शराब माफिया उड़ा रहे है शराबबंदी की धज्जियां

Sark International School
Spread the news

मनीगाछी से पंकज कुमार की रिपोर्ट

मनीगाछी/दरभंगा : एक तरफ राज्य सरकार कह रही है की बिहार में शराब पूरी तरह बंद है। लेकिन आये दिन शराब मोटरसाइकिल, पिकअप, बस ट्रक एव अन्य गाड़ी से लगातार बरामद हो रही है। गाँव घर में खुल्लमखुल्ला शराब बेची और बनाई जा रही है। शराब माफिया बंदी की धज्जियाँ उड़ा रहे है।

शुक्रवार को मनीगाछी पुलिस प्रशासन के द्वारा राजे टोल प्लाजा से लगभग एक किलोमीटर दूर हाईवे 57 स्थित राजू ढाबा के नजदीक खड़ी एक ट्रक पर लदा आलू के बोरा के बीच पुआल के नीचे ढका 148 कार्टून में बंद 5158 बोतल में 12 सौ 21.66 लीटर भारी मात्रा में शराब जब्त किया गया है। ट्रक पर सवार तीन लोगो को गिरफ्तार किया गया है।जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष राजीव कुमार के नेतृत्व में संध्या गश्ती के दौरान हाईवे 57 राजू ढाबा के नजदीक खड़े ट्रक यूके-08 सीए 0540 नीचे दो संदिग्ध लोग आपस में बात कर रहे थे। संदेह पर ज्योंही ट्रक के करीब पहुँचे चालक समेत दो लोग भागने में सफल रहे। ट्रक पर सवार हरियाणा झझर जिला के उमेद सिंह के पुत्र रमेश सिंह उम्र (55), दरभंगा जिला बिरौल थाना के लदहो गाँव निवासी शिव शंकर मंडल के पुत्र राधा मोहन प्रभु (19) एव शम्भू साहू के पुत्र राहुल कुमार साहू (18) सहित तीन लोगो को गिरफ्तार किया गया है।

बेनीपुर प्रभारी डीएसपी प्रफुल्ल कुमार ने बताया कि हरियाणा निर्मित इम्प्रेरियल ब्लू, व्हिस्की, ऑफिसर च्वाइस ब्लू ग्रीन, पार्टी स्पेशल सहित अन्य ब्रांड शराब की बड़ी खेप हरियाणा से बिरौल की ओर जा रही थी। पकड़े गये अभियुक्त से पूछताछ की जा रही है।


Spread the news
Sark International School