दरभंगा : भाजपा ने अंबेडकर के पुण्यतिथी को समरसता दिवस के रूप में मनाया, बच्चों के बीच कॉपी कलम का वितरण हुआ

Spread the news

ज़ाहिद अनवर (राजु) / दरभंगा

दरभंगा/बिहार : 06 दिसंबर को भाजपा जिला दरभंगा द्वारा बहादुरपुर प्रखंड के फेकला मे बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के पुण्यतिथी के अवसर पर समरसता दिवस जिलाध्यक्ष हरि सहनी के अध्यक्षता मे मनाया गया। इस अवसर पर बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रधांजली दी गयी एँव 200 बच्चों के बीच काँपी-कलम का वितरण किया गया।

 इस अवसर पर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष हरि सहनी ने कहा की बाबासाहब अम्बेडकर ने देश को एक प्रगतिशील संविधान देकर विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र की नींव रखी। वह अपनी अंतिम सांस तक देश के वंचितों और शोषितों की प्रखर आवाज बने रहे। प्रजातांत्रिक भारत के प्रणेता और सर्व-समावेशी संविधान के शिल्पकार बाबासाहब की शिक्षाएं आज भी हम सभी के लिए प्रेरक हैं।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल जी ठाकुर ने कहा की बाबा साहब सभी सुख और वैभव त्याग कर देश के पुनर्निर्माण के लिए खुद को खपा दिया। आज मोदी जी ‘सबका साथ-सबका विकास’ के मंत्र के साथ बाबासाहब के सपनों को साकार करने के लिए प्रत्यनशील है।

कार्यक्रम मे जिला महामंत्री संजीव साह, जिला परिषद सदस्य गौड़ी देवी, जिला मंत्री संतोष पासवान, जिला प्रवक्ता रमाशंकर ठाकुर, जिला मिडिया प्रभारी अमलेश झा, मुकुन्द चौधरी, जीतेंद्र झा, संगीता साह, जयलाल पासवान, सखीचन्द्र पासवान, आशुतोष झा, रौशन कुमार, मधु राम, किशोरी राम, चन्द्रशेखर पासवान, गोपाल पासवान, युगल पासवान, मोहम्मद उसमान, मोहम्मद साबिर, प्रेमकुमार मिश्र, भूटाई कमती, भोला झा, उमेश कमती, मोहम्मद मोजाहिद, पंचू पासवान, मोहन पासवान, सकलदीप राम उपस्थित थे।


Spread the news