मधेपुरा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी कर पुतला दहन

Spread the news

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : अखिल भारतीय खेत ग्रामीण मजदूर सभा के बैनर तले बुधवार को मुरलीगंज स्टेशन चौक पर पीएम और सीएम का पुतला दहन किया गया । भाकपा माले कार्यकर्ताओं के द्वारा जमकर नारेबाजी की गई। नारेबाजी कर रहे हैं भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने आशा कर्मी , रसोईया, आंगनबाड़ी सेविका की मांगों के समर्थन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी कर पुतला दहन किया।

मौके पर अखिल भारतीय खेत ग्रामीण मजदूर सभा के राष्ट्रीय परिषद सदस्य के के सिंह राठौड़ ने कहा कि आशा कर्मी, रसोईया, आंगनबाड़ी सेविका की मांगे जायज है । सरकार को इन लोगों को सरकारी कर्मचारी की दर्जा देना चाहिए। और 18 हजार मासिक वेतन लागू करना चाहिए। उन्होंने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि गरीब और निसहाय आशा कार्यकर्ता रसोईया आंगनबाड़ी सेविका जबकि एक राज्य कर्मचारी के बराबर ही नहीं उससे ज्यादा काम करती है। लेकिन उन्हें उपेक्षित किया जा रहा है। और उन्हें देने के लिए नीतीश कुमार के पास पैसे नहीं है। विधायक और सांसद की भत्ता बढ़ाने के लिए उनके पास पैसे हैं । उन्होंने कहा कि आशा कार्यकर्ता, रसोईया और आंगनबाड़ी सेविकाओं की मांग अविलंब पूरी नहीं की गई तो हम लोग उग्र आंदोलन करेंगे।
वहीं उन्होंने मुरलीगंज का सिनेमा हॉल चौक पर जर्जर स्थिति में हो चुकी सड़क के संबंध में जिलाधिकारी से आग्रह किया कि अविलंब इस मामले को संज्ञान में लेकर यातायात सुचारू करने की ओर ध्यान दें।

मौके पर सुनील भारती, श्रवण दास,अशोक यादव, रूपेश कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।


Spread the news