दरभंगा : याद किए गए डॉ राजेन्द्र प्रसाद, एक बड़ा सवाल की अभी तक कालिख पोतने वालो की क्यो नही हुई गिरफ्तारी?

Spread the news

ज़ाहिद अनवर (राजु) / दरभंगा

दरभंगा : आज दरभंगा जिला कांग्रेस सेवादल के जिला अध्यक्ष डॉ जमाल हसन के नेतृत्व में दिन के 10:30 बजे राजेंद्र भवन स्थित भारत के प्रथम राष्ट्रपति स्वतंत्रता सेनानी एवं भारत रत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस कार्यक्रम में कांग्रेस सेवा दल की जिला महिला अध्यक्ष अर्चना देवी, अल्पसंख्यक सेल के जिला अध्यक्ष जियाउर रहमान बबन, नगर अध्यक्ष खुसरूल हसन सहित कई लोग थे। माल्यार्पण के बाद दरभंगा जिला कांग्रेस सेवा दल के सभी कार्यकर्ता नगर निगम कार्यालय के मुख्य द्वार पर धरना पर बैठ गए।

धरना को संबोधित करते हुए कांग्रेस सेवा दल के जिला अध्यक्ष डॉ जमाल हसन ने कहा कि कुछ महीनों पहले डॉ राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा के साथ कुछ असामाजिक तत्वों ने कालिख पोतने का काम किया था जिस मामले के विरोध में दरभंगा जिला कांग्रेस सेवा दल ने 24-10- 2018 को डॉ राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा की सफाई की थी। साथ ही जहां जरूरत थी वहां पेंट किया और वहीं पर सभी धरने पर बैठ गए। धरने के बाद नगर प्रबंधक से वार्ता हुई और उन्होंने अपना मांग बताया था जिसमें राजेंद्र प्रसाद की मूर्ति को सुसज्जित करने उनके शीलापट पर नाम लिखवाने, कालिख पोतने वाले दोषी की अविलंब गिरफ्तारी, राजेंद्र भवन में अविलंब गार्ड की बहाली, राजेंद्र भवन में सीसीटीवी कैमरा की व्यवस्था और राजेंद्र भवन को जो बालू गिट्टी रखने का गोदाम बनाया गया है उसे जल्द से जल्द हटाने का काम किया जाए। नगर प्रबंधक ने इस मामले में आश्वासन दिया था पर इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई। आज मजबूर होकर भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद के जन्म दिवस के अवसर पर उनके सम्मान के लिए हम सभी दरभंगा जिला कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ता लड़ रहे हैं। अफसोस की बात है की नगर विधायक इस मामले पर अब तक चुप क्यों है। एक स्वतंत्रता सेनानी के सम्मान के लिए वह क्यों नहीं आगे बढ़कर आ रहे हैं? नगर विधायक सिर्फ वोट की राजनीति करते हैं।

डॉ जमाल हसन ने कहा कि हमारी लड़ाई तब तक चलेगी जब तक राजेंद्र भवन और राजेंद्र प्रसाद जी की प्रतिमा को सुशोभित नहीं किया जाता है। महिला जिला अध्यक्ष अर्चना देवी ने कहा कि नगर निगम मनमाने ढंग से चल रही है। वह हिटलर शाही रवैया अपना रही है। हम हमेशा जन समस्याओं को लेकर उनके सामने धरना प्रदर्शन करते हैं और वह वादा करते हैं और फिर मुकर जाते हैं लेकिन अब अगर इस मामले में वह मुकरने की कोशिश करेंगे तो अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ कर हम सभी कांग्रेसी सेवादल कार्यकर्ता नगर निगम का विरोध करेंगे। उनका चक्का जाम करेंगे।

धरना के उपरांत नगर आयुक्त से बात हुई जिसमें उन्होंने कहा कि 20 दिनों में राजेंद्र भवन में गार्ड की बहाली साथ ही सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था हो जाएगी। उन्होंने राजेंद्र भवन में बालू गिट्टी रखने के मामले में अपनी अनभिज्ञता जाहिर की साथ ही नगर प्रबंधक को इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया।

धरना को संबोधित करने वालों में कांग्रेस सेवादल जिला महिला अध्यक्ष अर्चना देवी, अल्पसंख्यक विभाग के जिलाध्यक्ष जियाउर रहमान, नगर अध्यक्ष खुशरुल हसन,जाले सेवादल प्रखंड अध्यक्ष इम्बेसात असदुल्लाह, नवीन राज, सेवादल बहादुरपुर प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद अफसर अली, मोहम्मद जावेद, मुकेश कुमार, सद्दाम, मोहम्मद नूर, मोहम्मद जुल्फिकार अहमद, जावेद आलम, रूह अफजा, संजीदा खातून, लाली, शाहिना खातून, मदीना खातून, तबस्सुम परवीन, अनवरी खातून, नसीमा खातून, शबाना ,मोहम्मद जमाल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।


Spread the news