मधेपुरा : मुरलीगंज में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर 40 वाँ वार्षिक फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन

Spread the news

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत बेलो कला पंचायत के खेल मैदान कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर 40 वाँ वार्षिक फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजन किया गया था। टुनामेंट का फाइनल मैच रविवार को साहपुर अरार और शांति क्लब पुरिख सहरसा टीम के बीच हुआ। जिसमें अरार टीम के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए सहरसा टीम को 0-1 से बढ़त बनाते हुए विजेता ट्राॅफी पर कब्जा जमा लिया। दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने खेल का बेहतर प्रदर्शन कर दर्शकों को आनंदित कर दिया। अंतिम क्षण तक दोनों टीम के खिलाड़ियों ने अपना दबदबा कायम रखा। जिस कारण एक गोल नहीं हो पायी। आयोजक के द्वारा पैनाल्टी शूट कराया गया। जिसमें साहपुर अरार एक गोल कर विजयी हुए।

टूर्नामेंट के अंपायर अरविंद कुमार खिलाड़ी थे। लाइन मेन संतोष कुमार और राजेश थे। कमेंट्री रूपक, रोशन और कुन्दन ने किया। मेन ऑफ द मैच अरार टीम के रामजी हांसदा और मैन ऑफ द सीरीज सहरसा टीम के सुलेन किस्कू बने। विजेता टीम साहपुर अरार को सील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया । वहीँ उपविजेता टीम पुरिख सहरसा को शांति टीभीएस के ऑनर अमित आनंद और दीपक सिंह ने संयुक्त रूप से ट्राॅफी प्रदान किया ।

खेल के दौरान मैदान के चारो तरफ खेलप्रेमियो की भीड़ उमड़ी रही। मौके पर मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष स्वदेश कुमार, समाजसेवी विश्वजीत कुमार, रामेश्वर यादव, रघुनंदन यादव, फैक्स अध्यक्ष प्रवीण कुमार पिंटू, सरपंच बुददेव शर्मा, पंसस विधन ऋषिदेव, विन्देश्वरी यादव, अनिल कुमार, नरेश, अवधेश, अभिनंदन, राकेश रोशन, सिट्टू, रौशन सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।


Spread the news