दरभंगा : दरभंगा ज़िला के लिए बड़ी सौगात, उपमुख्यमंत्री ने कहा – डीएमसीएच भी रहेगा और एम्स भी बनेगा

Spread the news

ज़ाहिद अनवर (राजु) / दरभंगा

दरभंगा/बिहार : बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज मिथिला लोक उत्सव कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए कहा कि मिथिला की संस्कृति महान है। यहां 700 साल पहले विद्यापति का जन्म हुआ था और अन्य कई महान व्यक्तियों का भी जन्म हो चुका है। मिथिला की संस्कृति पूरे विश्व में यहां के लोगों ने बचा रखी है।

लहेरियासराय स्थित नेहरू स्टेडियम में मिथिला लोक उत्सव में संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मिथिला के विकास के लिए केंद्र और राज्य सरकार दोनों कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि दरभंगा में दूसरा एम्स जल्दी बन जाएगा। कुछ लोग भ्रम पैदा करना चाहते हैं। उन्होंने दरभंगा के सांसद का नाम लिए बिना कहा कि जिसे भाजपा ने राजनीति सिखाई आज व लोगों भ्रम पैदा कर रहे हैं। दरभंगा में एम्स भी रहेगा और डीएमसीएच भी रहेगी। उन्होंने कहा कि एम्स के लिए 200 एकड़ जमीन चिन्हित कर लिया गया है। इसके अलावा फरवरी में 180 करोड़ की लागत से सुपर स्पेशलिटी भवन बनकर तैयार हो जाएगी। जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।

उन्होंने कहा कि मिथिला में खास तौर से दरभंगा में केंद्र व राज्य सरकार कई योजनाएं चला रही है, जो सरजमीं पर कुछ दिनों में दिखाई देने लगेगा। उन्होंने कहा कि 22 करोड़ की लागत से बीएससी नर्सिंग स्कूल और हॉस्टल का निर्माण किया जा रहा है। इसके अलावा भी डीएमसीएच को अपना पुराना गौरव लौटाने के लिए बिहार सरकार पूरी तरह संकल्पित है। जल्द ही दरभंगा से बेंगलुरु, मुंबई के लिए हवाई सेवा भी शुरू हो जाएगी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि अगर रिस्पांस अच्छा रहा, तो रायपुर के लिए भी हवाई सेवा शुरू की जाएगी। हवाई अड्डा के लिए 72 करोड़ की लागत से काम शुरू हो गया है।

इस मौके पर बिहार सरकार के मंत्री विनोद नारायण झा ने कहा कि इंटरनेट की दौड़ में संस्कृति पर खतरा पैदा हो गया है। ऐसे में सरकार को अपने कला संस्कृति को बचाने के लिए इस तरह के कार्यक्रम किए जाने की जरूरत है। विधायक संजय सरावगी ने कहा कि मिथिला में जो विकास चल रहा है। उपमुख्यमंत्री की देन है और हवाई अड्डा की वजह से ही यहां आया है। विधायक अमरनाथ गामी ने कहा कि जिले में पर्यटन उद्योग की अपार संभावनाएं हैं जिसे बर्बाद किया जा रहा हैं। जरूरत है उसे ठीक करने की। जिलाधिकारी डॉ.चंद्रशेखर सिंह ने स्वागत भाषण और संचालन कमलाकांत झा ने किया।

इस मौके पर जीवेश मिश्रा, अर्जुन सहनी, सुनील कुमार, गीता देवी आदि मौजूद थे।


Spread the news