मधेपुरा : मधेपुरा महाविद्यालय, मधेपुरा एनसीसी कैडेट्स द्वारा निकली गई जागरूकता रैली

Spread the news

अमित कुमार
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : शनिवार को मधेपुरा महाविद्यालय मधेपुरा की एनसीसी कैडेटों द्वारा महाविद्यालय से विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को महाविद्यालय के प्राचार्य डा अशोक कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस मौके पर महाविद्यालय प्राचार्य ने कहा कि एक वर्तमान युग की सबसे बड़ी स्वास्थ्य समस्याओं में से एड्स एक प्रमुख समस्या है, यानी कि वह एक महामारी है। यह बीमारी असुरक्षित यौन संबंध, बिना जांच किए रक्त के आदान-प्रदान तथा मां से शिशु में संक्रमण द्वारा होता है। उन्होंने कहा कि इस रोग के फैलने के कारणों को जन-जन तक पहुंचाने की जरूरत है। जिसे महाविद्यालय के एनसीसी कैडेटों द्वारा बखूबी किया भी जा रहा है। वहीं लेफ्टिनेंट गौतम कुमार ने कहा कि मनुष्यों को एचआईवी एड्स कुछ प्रमुख कारणों से ही फैलता है, यह जानलेवा बीमारी है। अगर इससे बचाव नहीं किया गया तो धीरे-धीरे पूरे विश्व को अपने गिरफ्त में ले सकती है। उन्होंने कहा कि एड्स के बचाव के लिए समान व्यक्ति को एचआईवी संक्रमित व्यक्ति से रक्त के संपर्क एवं एड्स से संबंधित कारणों से बचाव करना चाहिए।

 मौके पर 17 बिहार बटालियन के गजराज सिंह, अजय कुमार, संजीव कुमार, मनीष कुमार, रितिका सहित अन्य एनसीसी कैडेट मौजूद थे।


Spread the news