मधेपुरा : मुरलीगंज के चहुंमुखी विकास के लिए सभी का साथ जरुरी : सांसद

Spread the news

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : सांसद सह जाप संयोजक राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव शुक्रवार की रात गोलबाजार स्थित गौतम शारदा पुस्तकालय पहुंचकर शहर के व्यवसायी, बुद्धिजीवी, समाजसेवी सहित शहरवासियो के साथ मुरलीगंज के आम समस्याओं पर खुलकर चर्चा किये।

इस दौरान सांसद पप्पू यादव ने कहा कि मैं खुर्दा और मुरलीगंज में आज तक अंतर नहीं समझा हूँ। यहां के सभी लोगों से मेरा पारिवारिक रिस्ता है। उन्होंने कहा कि मुरलीगंज के चहुंमुखी विकास के लिए सभी को भेदभाव दूर कर दलगत भावना से अलग हटकर सहयोग की आवश्यकता है। जिससे क्षेत्र में विकास संभव हो पायेगा। सांसद ने शहर में अमन चैन स्थापित करने के लिए बुद्धिजीवियों से अपील की। उन्होंने कहा कि आज युवा कल के भविष्य हैं। इस जाति धर्म के नाम पर गुमराह न करें। उनको बेहतर भविष्य के निर्माण के लिए प्रेरित करें। साथ ही उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विकास के लिए मैं संसद से लेकर सड़क तक आवाज उठाता हूं और उठाता रहूंगा। इसके लिए मुझे जितनी भी परेशानीयों का सामना करना पड़े तो करूंगा।

वही उन्होंने कहा कि सांसद मद से गौतम शारदा पुस्तकालय का सौंदर्यकरण बहुत जल्द करवाया जायेगा। साथ ही संसद मद से कचहरी परिसर में नवनिर्मित विवाह भवन का कार्य जल्द पूर्ण करवाने की बात कहीं। इस दौरान सांसद ने केन्द्र सरकार व राज्य सरकार के कार्यशैली पर जमकर हमला बोला।

मौके पर नपं पार्षद रामजी साह, रविन्द्र कुमार साहा, युवा शक्ति प्रखंड अध्यक्ष प्रशांत यादव, बाबा दिनेश मिश्र, किशोर कुमार उर्फ मुन्ना चौधरी, रविंद्र साह, चंदन कुमार, प्रवेश कुमार, आलोक सर्राफ, सूरज पंसारी, विनय चौधरी, डिंपल पासवान, संजय सुमन, संजय चौधरी, अजय कुमार साह, मनीष साह, सुबोध चौधरी, उदय चौधरी, अंशु भगत, प्रदीप साह, राजेश शर्मा, उमेश निराला, सुमित अग्रवाल, मो मंजूर आलम सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।


Spread the news