दरभंगा : हायाघाट प्रखंड का दो पंचायत हुआ ओडीएफ घोषित, जनप्रतिनिधियों को किया गया सम्मानित

Spread the news

ज़ाहिद अनवर (राजु) / दरभंगा

दरभंगा/बिहार : आज हायाघाट प्रखंड के दो पंचायत को खुले में शौच से मुक्त घोषित किया गया। ग्राम पंचायत के रजौली गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में ग्राम पंचायत पौराम व चंदनपट्टी पंचायत को खुले में शौच मुक्त घोषित किया गया।

स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण लोहिया स्वच्छता अभियान के बैनर तले ग्राम पंचायत की मुखिया पार्वती देवी व मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष विजय पासवान के संचालन में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन करते बीडीओ राकेश कुमार ने कहा की खुले में शौच मुक्त ओडीएफ करना स्वच्छता व सम्मान का प्रतीक है। इसके लिए लोगों को अपनी सोच व स्वभाव में बदलाव लाने की जरूरत है। मौके पर जीविका के बीपीएम संजीव कुमार ने कहा कि सभी बीमारियों की जड़ गंदगी है। इसे दूर किए बिना स्वस्थ रहने की कल्पना बेकार है। वही मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष विजय पासवान ने लोगों से शौचालय का नियमित उपयोग कर बीमारियों को दूर भगाने की अपील की है।

इस दौरान पौराम की मुखिया पार्वती देवी ने बीडीओ राकेश कुमार को ओडीएफ होने का प्रमाण पत्र सौंपा। मौके पर जनप्रतिनिधियों को सम्मानित भी किया गया। साथ ही शौच से मुक्त समाज के निर्माण का संकल्प भी दिलाया। वही चंदनपट्टी की मुखिया ललिता देवी व मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष विजय पासवान के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में चंदनपट्टी की मुखिया व स्थानीय पंचायत सेवक त्रिवेणी यादव के वीडियो को पंचायत को ओडीएफ होने का प्रमाण पत्र सौंपा।

मौके पर जीविका के सीसी नीतू कुमारी व मुकेश कुमार पासवान आलोक नाथ चौधरी लोजपा नेता मनोज कुमार मुखिया पुत्र मनोज कुमार यादव नोडल अखिलेश राम जय राम मनोज राम अनिल दास समेत जीविका के सदस्य सहित सभी वार्ड के वार्ड सदस्य व सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।


Spread the news