मधेपुरा : मुरलीगंज थाना के दो चौकीदार सहित तीन व्यक्ति पर रात के अँधेरे में रंगदारी मांगने का आरोप, प्राथमिकी दर्ज

Spread the news

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : मुरलीगंज प्रखंडी के अंतर्गत तापुर पंचायत के बड़ियाही नहर से पश्चिम पुल के पास गुरूवार की रात एक व्यक्ति के साथ तीन लोगों के द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। इस घटना को लेकर पीड़ित रामसिंह टोला निवासी राजेश यादव ने उक्त तीन नामित व्यक्ति के विरुद्ध थाना में आवेदन दिया है।

दिये गए आवेदन में बताया है कि गुरूवार की रात करीब सात बजे चामगढ चौक से घर जाने के क्रम में बड़ियाही नहर से पश्चिम पुल के पास पूर्व घात लगाए तीन व्यक्ति मौजूद थे। जिसके मुंह पर गमछा बांधे रखा था। उक्त व्यक्ति द्वारा रोककर खर्चा देने की माँग किया। विरोध करने पर तीनों व्यक्ति ने मारपीट कर घायल कर दिया। हल्ला करने पर कई लोग पहुंचे तो उक्त तीनों व्यक्ति फरार हो गए। उन्होंने बताया कि दो व्यक्ति को पहचान लिया। एक अज्ञात था। जिसमें बड़ियाही के मिथिलेश पासवान, बेलो के लोचन पासवान और एक अज्ञात व्यक्ति थे।

बताया गया कि नामित दोनों व्यक्ति मुरलीगंज थाना में चौकिदार है। थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है। मामले की जांच कर दोषी पर कार्रवाई की जाएगी।


Spread the news