मधेपुरा : चौसा पुलिस ने युवती का गला रेतने के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा

Sark International School
Spread the news

आरिफ आलम
संवाददाता, चौसा, मधेपुरा

चौसा/मधेपुरा/बिहार : बीती रात थाना अंतर्गत चौसा पश्चिमी पंचायत में बीते दिनों एक लड़की की गला रेतकर हत्या की नाकाम कोशिश करने वाले एक अभियुक्त को चौसा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । जबकि अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के पुलिस दबिश जारी है ।
ज्ञातव्य है कि कि बीते दिनों चौसा पश्चिमी पंचायत के वार्ड नंबर 9 में चौसा- चिरौरी मुख्य मार्ग पर एक 18 वर्षीय युवती की गला रेतकर हत्या करने की नाकाम कोशिश की गई थी। इस मामले में युवती ने अपने फर्द ब्यान में दो लोगों का नाम ली थी । जिसमें मुरारी कुमार को भी अभियुक्त बनाया गया था । जिसे बीती रात चौसा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
उक्त बाबत चौसा थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने बताया कि चौसा थाना कांड संख्या 300/2018 में मुरारी कुमार को गिरफ्तार किया गया है । थानाध्यक्ष ने यह भी बताया कि मामले से संबंधित अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। जल्द ही वह भी पुलिस गिरफ्त में होगा।


Spread the news
Sark International School