मधेपुरा : नवाचार रंगमंडल के द्वारा सात दिवसीय रंग कार्यशाला का शुभारंभ

Spread the news

अमित कुमार
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : प्रखंड क्षेत्र के सुखासन पंचायत अंर्तगत आरए आवासीय पब्लिक स्कूल प्रांगण में सात दिवसीय नवाचार रंगमंडल के द्वारा रंग कार्यशाला का शुभारंभ सोमवार को किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन विद्यालय के निदेशक नरेश कुमार यादव, स्वतंत्रता सेनानी राजकिशोर प्रसाद यादव, कार्यशाला निदेशक सुमन कुमार सहित स्थानीय निवासी अमरेश कुमार, आलोक यादव, सतीश यादव, औम प्रकाश यादव, सुमित कुमार, चंदन यादव, अत्येंद्र कुमार मुन्ना ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

 इस दौरान नरेश कुमार यादव ने कहा कि इस प्रकार की कार्यशाला का आयोजन समय-समय पर किया जाना चाहिए, ताकि प्रतिभावान बच्चों को अभिनय की बारीकियां सीखने का मंच मिल सकें, साथ ही नवाचार रंगमंडल के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि यह संस्था रंगमंच के क्षेत्र में सक्रिय है। राजकिशोर प्रसाद यादव ने कहा कि प्रतिभागियों में लगन और सीखने की हुनर साफ दिखाई दे रही है और उम्मीद है कि आगे चलकर यह कलाकार अपनी अलग पहचान बनाने में जरूर कामयाब होंगे। उन्होंने कहा कि रंगकर्म जीवन जीने की कला सिखाता है। उन्होंने इस दौरान प्रतिभागियों को नाट्य से संबंधित कई जानकारियां दी।

 कार्यशाला निदेशक सुमन कुमार ने कहा कि प्रशिक्षण में स्थानीय के अलावे अलग – अलग जिलों के भी प्रतिभागी सम्मिलित हुए हैं। उन्होंने बताया कि रंग कार्यशाला में प्रथम दिन वार्मअप, नाट्य रस और अनुशासन के बारे में जानकारी दी। इस कार्यशाला में पांचवी क्लास तक के बच्चों को सम्मिलित किया गया है। शहरों में नाटक को लेकर कई कार्यशाला आयोजित किए जाते हैं, जिसमें सुदूर ग्रामीण स्तर के बच्चे भाग लेने से वंचित रह जाते हैं,  इसलिए इस कार्यशाला का ग्रामीण स्तर पर शुरूआत किया गया है। उन्होंने बताया कि इस कार्यशाला में जिले के वरिष्ठ रंगकर्मी ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय से नाट्यशास्त्र से स्नातकोत्तर किए हुए अमित कुमार अंशु भी बच्चों को प्रशिक्षण देंगे।

 मालूम हो कि सुमन कुमार कई नाट्य कार्यशाला से प्रशिक्षण तथा कई राज्य स्तरीय मंचों से पुरस्कार भी हासिल कर चुके हैं।

 मौके पर प्रशिक्षु अंकित, पूजा, कुन्दन, किरण, अंशु, ज्ञानी, सौरभ, मंशु, कौशर, आयुष, रौशन, दीपक सहित लगभग 45 प्रशिक्षु उपस्थित थे।


Spread the news