दरभंगा : नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर प्रखंड से लेकर जिला तक के अधिकारियों ने ली शपथ

Spread the news

ज़ाहिद अनवर (राजु) / दरभंगा

दरभंगा/बिहार : आज नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर प्रखंड से लेकर प्रमंडल तक के सभी जगहो पर सरकारी अधिकारी एवं कर्मियों ने सभी प्रकार के नशा से दूर रहने का संकल्प लिया। शराब सहित सभी प्रकार की नशा का सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। इससे दूर रहने में ही सबकी भलाई है। प्रमंडल में नशा मुक्ति संबंधी शपथ आयुक्त के सचिव विनय कुमार के द्वारा दिलाया गया।

जिला स्तर पर मुख्य कार्यक्रम समाहरणालय स्थित बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर सभागार में हुआ जहां जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने सभी अधिकारियों एवं कर्मियों को नशा से दूर रहने एवं दूसरे लोगों को भी इस बुराई से दूर रहने के लिए प्रेरित करने का शपथ दिलाया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि शराबबंदी एवं नशा मुक्ति अभियान से पूरे राज्य के वातावरण में सकारात्मक बदलाव हुआ है। सामाजिक वातावरण भी पहले से सुंदर बना है। घरेलू हिंसा दुर्घटना में व्यापक कमी आई है। लोगों के रहन-सहन के स्तर में सुधार आ गया है एवं परिवारों में खुशहाली आई है। उन्होंने कहा कि विधि व्यवस्था के मामले में भी शराबबंदी के बाद से काफी सुधार हुआ है।

अनुमंडल पदाधिकारी राकेश गुप्ता ने बताया कि शराबबंदी के बाद से ऑफिसर की कार्य संस्कृति भी अच्छी बनी है। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त ने कहा कि मानव संसाधन के विकास के लिए शराब बंदी एक बेहतरीन कार्यक्रम है और इससे सभी परिवार में खुशहाली का वातावरण बना है। डीपीएम मुकेश कुमार ने शराबबंदी का महिलाओं के परिवारों में आए बदलाव किया कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागियों ने भी शराब बंदी के बाद सकारात्मक परिवर्तन से संबंधित अनुभव सुनाए।

इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में होने वाले नशा मुक्ति कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया। इससे पूर्व स्कूली बच्चों द्वारा नशा मुक्ति रैली निकाली गई। इस अवसर पर जिलास्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे।


Spread the news