मधेपुरा : कुमारखंड पीडीएस दुकानदारों की बैठक में एमओ ने ससमय खाद्यान्न वितरण का दिया निर्देश

Spread the news

मुजाहिद आलम
संवाददाता
कुमारखंड, मधेपुरा

कुमारखंड/ मधेपुरा/ बिहार: प्रखंड के सिहपुर पंचायत स्थित किरासन तेल डिपो पर सभी पीडीएस दुकानदारों की एक बैठक आयोजित किया। जिसकी अध्यक्षता आपूर्ति पदाधिकारी गणेश कुमार ने किया।            बैठक में मौजूद सभी पीडीएस दुकानदारों को संबोधित करते हुए एमओ श्री कुमार ने कहा कि  समय पर उपभोक्ताओं को खाद्यान्न व किरासन तेल उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि  जो भी दुकानदार आधार की डाटा सूची जमा नहीं किए हैं वे अविलंब कार्यालय को जमा करें। श्री कुमार ने तीन बिंदुओं पर पीडीएस दुकानदारों को निर्देश दिया कि मिसडाटा की सूची जो आधार से जुड़ा है,उस सूची को सुधाकर एक सप्ताह के अंदर कार्यालय में जमा करें तथा सभी पीडीएस दुकानदार अंत्योदय  की टाटा सूची 2 दिनों के अंदर कार्यालय को समर्पित करें। उन्होंने समय पर खाद्यान्न के उठाव और  उपभोक्ता के बीच खाद्यान्न का समय पर वितरण करने का भी आदेश दिया ।

   बैठक में प्रखंड के पीडीएस दुकानदारों ने भी  अपनी समस्याओं से अवगत कराया । एमओ गणेश कुमार ने सभी पीडीएस दुकानदारों की समस्या सुनकर निपटारा का आश्वासन दिया ।

मौके पर डाटा आपरेटर वसीम आलम, सुदीप कुमार, मोहन ठाकुर, मोहम्मद खातिम, मोहम्मद रज्जाक, अशोक यादव, पप्पू भगत, राजेंद्र राम,अभिनंदन यादव,  बृज मोहन यादव,दिनेश यादव सहित कई  पीडीएस दुकानदार मौजूद थे।


Spread the news