मधेपुरा : कलाकारों ने महादलित टोलों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को किया जागरूक

Spread the news

मुजाहिद आलम
संवाददाता
कुमारखंड, मधेपुरा

कुमारखंड/मधेपुरा/बिहार : प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में बाल विवाह एवं दहेज प्रथा को लेकर कलाकारों द्वारा दलित महादलित टाले,मोहल्ले में पहुंचकर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरुकता कार्यक्रम किया गया। जिसमे पंचायत बैसाढ, बिशनपुर सुंदर, बिशनपुर बाजार, सिहपुर गढिया, टेंगराहा सिकयाहा के कई महादलित टोला मोहल्ला वॉर्ड में पहुंचकर नाटक के माध्यम से दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों को मिटाने के साथ-साथ बाल विवाह को जड़ से खत्म को लेकर जनप्रतिनिधि, ग्रामीण ने संकल्प लिया।

बिशनपुर बाजार वार्ड नंबर 13 के महादलित टोला के ग्रामीणों जनप्रतिनिधियों ने यह संकल्प लिया आज से बाल विवाह दहेज प्रथा जैसी कुरितोयों को खत्म करने के लिए वचन वध हुए। गतिविधि के सुपरवाइजर रमेश पासवान, कलाकार- सागर शर्म, पिंटू कुमार, सुनील कुमार, पंकज कुमार, बबलू कुमार पासवान, निधि कुमारी, निशा कुमारी सभी कलाकारों द्वारा मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत लड़कियों को मिलने वाली सुविधाएं को नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को जागरुक किया।

मौके पर विशनपुर बाजार मुखिया प्रतिनिधि अमित कुमार अमन, वार्ड सदस्य सीतया देवी, छोटेलाल सरदार, मुन्ना सरदार, घूम सरदार, पूर्व सरपंच बोला सरदार, संजीव कुमार, समिति सदस्य मुमताज आलम अन्य दर्जनों महिला पुरुष मौजूद थे।


Spread the news