बिहार :  35 जिलों में ‘आप’ ने बनाए नए प्रभारी

Spread the news

अनुप ना. सिंह
स्थानीय संपादक

पटना/बिहार : आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शत्रुघ्न साहू ने 35 जिलों में नए जिला संगठन प्रभारियों की तैनाती की है। पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी बबलू प्रकाश को नालंदा एवं धनंजय कुमार सिन्हा को बक्सर का जिला प्रभारी बनाया गया है। वहीं अररिया में अलीमुद्दीन अंसारी, अरवल में श्रीवत्स पुरुषोत्तम, औरंगाबाद में अमित कुमार, बेगूसराय में रामनरेश मालाकार, भोजपुर में राजकमल पासवान, दरभंगा में राकेश साहू, पश्चिम चंपारण में ज़फर कामरान, गया में रागनीलता, गोपालगंज में परमात्मा सिंह, जमुई में नंदलाल राम, जहानाबाद में अमर यादव, किशनगंज में चंद्रभूषण, कैमूर में डॉ शशिकांत, कटिहार में नियाज़ अहमद, नवादा में हिमांशु सिंह, पूर्णिया में विक्टर झा, रोहतास में वीपी सिंह, सहरसा में अंगेश कुमार, शिवहर में हेमनारायण विश्वकर्मा, शेखपुरा में शहान प्रवेज़, सारण में आशुतोष मिश्रा, सीतामढ़ी में पंकज सिंह, सुपौल में आलोक कुमार, सिवान में ई उमा शंकर, वैशाली में रो० मनोज कुमार, पूर्वी चंपारण में मुन्ना कुशवाहा, और पटना में राकेश यादव को जिला संगठन प्रभारी बनाया गया है।

मीडिया प्रभारी बबलू प्रकाश ने जिला प्रभारियों का सूची जारी करते हुए कहा कि पार्टी बिहार में संगठन को मजबूत बनाने में जुट गई है। पंचायत से लेकर जिला स्तर तक पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए जिला प्रभारी नियुक्त किये गए हैं, जो जिलाध्यक्षों के साथ मिलकर पार्टी को मजबूत बनाने के लिए काम करेंगे।


Spread the news