मधेपुरा : गहमागहमी के बीच संपन्न हुई पंचायत समिति की बैठक

Spread the news

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : मुरलीगंज ब्लाॅक, सभागार में शनिवार को प्रखंड प्रमुख मनोज कुमार साह की अध्यक्षता में पंचायत क्रियान्वयन समिति की सामान्य बैठक आयोजित की गई। जिसमें पूर्व के बैठक में लिए गए प्रस्ताव और संबंधित कर्मियों पर की गई कार्रवाई की जानकारी सदस्यों को नहीं होने को लेकर जमकर सवाल उठाया गया।

सदन में सदस्यों ने शिक्षा, स्वास्थ्य, बालविकस, बिजली, पेंशन, पोशाक और छात्रवृत्ति की राशि बच्चों को नहीं मिलने सहित कई लाभकारी बिन्दुओ पर चर्चा कर प्रस्ताव में लिया गया। पोशाक और छात्रवृत्ति के मुद्दे पर बीइओ रामगुलाम गुप्ता ने बताया कि बैंक की लापरवाही के कारण समस्या उत्पन्न हो रही है। स्वास्थ्य विभाग से जबाव तलब किया गया। पड़वा नवटोल के मुखिया पप्पू मंडल ने एपीएचसी में आवश्यक सुविधाएँ नहीं होने का मुद्दा उठाया। पंसस प्रमोद कुमार ने सदन से कहा कि पूर्व के बैठक में लिए गए प्रस्ताव और कर्मी पर किये गए कार्रवाई की जानकारी नहीं दी गई है। जिस पर बीडीओ ललन कुमार चौधरी ने सदन को बताया कि पूर्व के बैठक में जो भी प्रस्ताव में कार्रवाई के लिए लिया गया था। कार्यालय में उसकी काॅपी रखी हुई है। जिसको आवश्यकता हो वो ले सकते हैं।

वहीँ प्रखंड के किसी भी उत्क्रमित उच्च विद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति नहीं होने का मुद्दा पर जमकर चर्चा की गई। इस दौरान सदस्यों ने आंगनबाड़ी केन्द्रों में बरती जा रही अनियमितता पर भी चर्चा हुई।

मौके पर उपप्रमुख रेणू देवी, पीएचसी प्रभारी डॉ संजीव कुमार, पीओ सत्यप्रकाश, मुखिया स्वदेश यादव, कविता देवी, पंकज कुमार पप्पू मंडल, चंदन कुमार, सुधा देवी, अनिता कुमारी, बीपीएम विवेक कुमार, पंसस गोशाई ठाकुर, अरविंद कुमार, ममता कुमारी, एलएस रजनी कुमारी, बीएएचओ कार्तिक पुर्वे सहित प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी, कर्मी और प्रतिनिधि मौजूद थे।


Spread the news