सहरसा :  छात्र परिषद् द्वारा प्रखंड शिक्षा कार्यलय में ताला बन्दी, बीइओ पर कारवाई की मांग 

Spread the news

सहरसा से राजा कुमार की रिपोर्ट

सहरसा/बिहार : जन अधिकार छात्र परिषद ने सिमरी बख़्तियारपुर प्रखंड शिक्षा कार्यलय में ताला बन्दी एवं एक दिवसीय धरना दिया। जिसका संचालन प्रदेश महासचिव पुनपुन यादव ने किया ।

धरना को संबोधित करते हुए पुनपुन यादव ने कहा कि बीइओ ने साजिश के तहत 41 बच्चों का फॉर्म  नहीं भरा, जिसके कारण आज प्रखंड के 41 बच्चों को सिलुतल्ला प्रवेश परीक्षा से वंचित होना पर रहा है। उन्होंने कहा कि इस तरह के लापरवाह BEO, किसी भी हाल में अपने पद रहने लायक नही है।

जानकारी अनुसार सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई में कक्षा 6 में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि 10 -11 -2018 थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 12 और 13  किया गया,   प्रखंड के अलग-अलग विद्यालय से 41 बच्चों का फॉर्म प्रखंड कार्यालय में जमा हुआ था लेकिन  बीइओ और उनके कार्यालय कर्मी की लापरवाही के कारण एक भी बच्चे का फॉर्म बोर्ड के साइट पर अपलोड नहीं किया गया, जिस कारण सभी बच्चों को इस बार प्रवेश परीक्षा से वंचित रहना पड़ रहा है।

इधर बीइओ की लापरवाही से प्रवेश परीक्षा से वंचित हुए छात्र एवं अभिभावको में काफी रोष है। आश्चर्यजनक बात यह है कि इस मामले को लेकर बच्चों के अभिभावक कई बार शिक्षा मंत्री सहित अन्य पदाधिकारियों को मोबाइल से शिकायत कर चुके हैं लेकिन अभिभावकों का कोई सुनने वाला नहीं है।
ताला बंदी एवं एक दिवसीय धरना में प्रखंड अध्यक्ष सलखुआ संजय यादव, अंगद यादव,नसीम रजा मिस्टर, प्रणव आनंद गोलू, सददेव चौधरी, विक्रम चौरसिया, दिलीप पासवान, राजकुमार पासवान, प्रिंस रॉयल, गोलू, अमन, हर्ष, प्रिंस, रवि,  ललित, राज, गोपाल, रघुनंदन, राहुल, गुलशन, संजीत, मनीष, सन्नी, नीतीश, सुमित, अमर, निशान आदि छात्र नेता और जाप कार्यकर्ता उपस्थित थे।


Spread the news