मधेपुरा : मधेपुरा-पूर्णिया जर्जर एनएच 107 पर ट्रक पलटा, बाल-बाल बचे चालाक और खलासी

Spread the news

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : मधेपुरा पूर्णिया एनएच 107 की जानलेवा स्थिति के कारण शुक्रवार को करीब 4 बजे जयरामपुर के पास धान लदा बारह चक्का ट्रक पलटी मार दिया। हलांकि चालक और खलासी बाल-बाल बचे।

बताया गया कि धान लदा ट्रक गुलाब बाग जा रहा था। इसी बीच मुरलीगंज बाजार के जयरामपुर के पास ट्रक पलटी मार दिया। ज्ञात हो कि मुरलीगंज में लगभग चार सौ मीटर तक एनएच 107 की स्थिति जानलेवा बनी हुई है। कई जगहों पर बना तीन से चार फीट तक के बड़े बड़े गड्ढे प्रत्येक दिन मौत को आमंत्रण दे रही। मजे की बात यह है कि बारिश नहीं होने के बावजूद सड़क पर बने गड्ढे में नाले का पानी जमा हो जाता है। जिस कारण सड़क पर गड्ढा नहीं बल्कि गड्ढे में सड़क समाती जा रही है।

जबकि बीते दिन शहरवासियो के द्वारा सड़क मरम्मती की माँग को लेकर आंदोलन भी किया गया था। लेकिन उस आंदोलन का असर ना तो विभाग पर पड़ा और ना ही प्रशासन पर। यूँ कहें तो मुरलीगंज में एनएच 107 प्रत्येक दिन मौत को आमंत्रण दे रही है। लोग जान जोखिम में डालकर आवागमन करने को मजबूर हैं।


Spread the news