सुपौल : छातापुर में ईद-ए-मिलादुन नबी पर आयोजित जलसा में शामिल हुए सांसद

Sark International School
Spread the news

इरशाद आदिल 
संवाददाता
छातापुर, सुपौल

छातापुर/सुपौल/बिहार : छातापुर प्रखंड क्षेत्र के माधोपुर पंचायत के महद्दीपुर बाजार स्थित जमा मस्जिद चौक पर मिलादुन्नबी के मौके पर आयोजित जलसा कार्यक्रम में जाप संरक्षक सह मधेपुरा सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव भी शामिल हुए । जहाँ मौलाना अबदुल माजिद कासमी चतुर्वेदी ने सांसद पप्पू यादव को शॉल देकर सम्मानित किया । जलसा को संबोधीत करते हुए श्री यादव ने मौजूद लोगों से अपील करते हुए कहा कि यह राजनीतिके मंच नहीं है औऱ मैं राजनीतिक लोग भी नहीं हूं । मैं एक साधारण इंसान हूँ । उन्होंने कहा कि मैं भी पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के बताए मार्ग पर चलता हूं । और आपलोग भी मोहम्मद साहब के बताए हुए रास्ते पर चले ।

उन्होंने इस कार्यक्रम में बुलाने के लिए जलसा कमिटी अध्यक्ष खादिमे मजलिस खलीलुल्लाह अंसारी, मौलाना करामुद्दीन साहब सहित सभी कमिटी के सदस्यों को धनवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि यह मेरे लिए शोभाग्य की बात है । इस जलसा में शरीक होकर मैं अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ । जो मेरे जैसा छोटे तबके के लोग भी पैगम्बर साहब के जन्मदिन के मौके पर महद्दीपुर बाजर में आयोजित जलसा में मैं सम्मिलित हुआ ।

 

जलसा कार्यक्रम में शामिल होने के बाद श्री यादव छातापुर प्रखंड क्षेत्र के रामपुर पंचायत स्थित इन्दरपुर गांव पहुँचकर जाप अल्पसंख्यक प्रकोष्ट के प्रखंड सद्दाम हुसैन के आवास परिसर पर संवाद कार्यक्रम में भाग लेकर कार्यकर्ताओं से रुबरु हुए । दर्जनों जाप कार्यक्रताओं ने सांसद श्री यादव का गर्मजोशी से माला पहनाकर स्वागत किया । उत्साहित कार्यकर्ताओं को देखते हुए श्री यादव ने संबोधीत करते हुए कहा कि जन अधिकार पार्टियों का मूल उद्देश्य है कि समाज के शोषित, कुपोषित, दबे-कुचले, गरीब-मजदूर के हित में अपना आवाज बुलंद करना ।

समाज के दबे कुचले लोगों के आवाज और उनकी समस्या को प्रखंड जिला ही नहीं बल्कि राज्य औऱ केंद्र सरकार तक पहुँचना यही मूल्य उद्देश्य जाप पार्टियों का है । उन्होंने कहा मैं किसी जाति मजहब का राजनीतिक नहीं करता हूँ । बल्कि देश को विखण्डित करने वाले नेता जो आपस मे लोगो को लड़ाने का काम करता है । बिना किसी पार्टी और नेता का नाम  लिए कहा कि जो नेता जात पात के भेद भाव से अपना राजनीतिक रोटी सेकने का काम कर रहे है मुझे ऐसे नेता से शख्त नफरत है ।

इस मौके पर जाप प्रखंड अध्यक्ष पंकज कुमार यादव, अल्पसंख्यक प्रकोष्ट के जिला उपाध्यक्ष गुड्डू खान, मो मजीद, मो जुबेर, जियाउल, अफसर आलम, जहाँगीर, नियाज, साबिर, जाहिद, आरके राजा सिंह बब्बू आदि मौजूद थे ।

समाचार सहयोगी – रियाज खान


Spread the news
Sark International School
Sark International School