मधेपुरा : घैलाढ़ के चित्ती गाँव में किसान चौपाल का आयोजन

Spread the news

सुभाष कुमार
संवाददाता
घैलाढ़, मधेपुरा

घैलाढ़/मधेपुरा /बिहार: प्रखंड क्षेत्र के  चित्ती  गांव में गुरुवार को किसान चौपाल का आयोजन किया गया । किसान चौपाल को संबोधित करते हुए कृषि समन्वयक यशवंत कुमार ने उपस्थित किसानों को सरकार के द्वारा उनके हक में चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी ।उन्होंने बताया की डीबीटी वेबसाइट पर किसानों को रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी है।

उसके बाद ही वे सरकार की योजनाओं से जुड़ सकते हैं। श्री यशवंत ने कहा कि गेहूं, मटर, मसूर आदि का बीज आ चुका है।  उन्होंने बताया कि  बीज  के लिए किसानों को  रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है। जिन किसानों ने अब तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है जल्द करवा लें ।

चौपाल में मौजूद सैकड़ों महिला और पुरुष किसानों को इस दौरान वर्मी कंपोस्ट खाद, रवि फसल ,डीजल अनुदान, जैविक खेती, यात्री कर्ण आदि के बारे में भी जानकारी दी गई ।

मौके पर प्रखंड प्रमुख सुमन देवी ,चिति पंचायत मुखिया कविता कुमारी ,जिला पार्षद प्रतिनिधि डॉ बीके आर्यन, पूर्व मुखिया धीरेंद्र कुमार, किसान सलाहकार विजय कुमार सहित  सैकड़ों किसान मौजूद थे ।


Spread the news