किशनगंज : दिघलबैंक में SSB ने तस्करों को दबोचा – तस्करी के कपड़े और बाइक जब्त

Sark International School
Spread the news

सच्चिदानंद सिंह
संवाददाता
दिघलबैंक
किशनगंज

दिघलबैंक/किशनगंज/बिहार : भारत_ नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 12 वीं वाहिनी ने बुधवार की रात  भारत से तस्करी कर नेपाल ले जाए रहे कपड़े को जप्त कर लिया है।  SSB ने मौके से एक तस्कर को बाइक सहित दबोच लिया है । तस्करी के कपड़ों की कीमत एक लाख रुपये से ऊपर आंकी जा रही है ।

ज्ञातव्य है कि बुधवार की रात  SSB 12वीं बटालियन की कंपनी  डिप्टी कमांडेंट विरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में नाका पार्टी के मुख्य आरक्षी कमलेश कुमार केे साथ पिलर संख्या 141 पर तैनात थी। तभी  भारतीय क्षेत्र के अंदर एक मोटरसाइकिल सवार आता दिखाई दिया । जवानों जब मोटर साइकिल सवार को रोकर पूछताछ किया तो उसने अपना नाम नारायण सिंह, पिता लक्ष्मण प्रसाद सिंह ,  सिंघीमारी निवासी बताया । तैनात जवानों ने जब मोटरसाइकिल की तलाशी लिया तो भारी मात्रा में कपड़े बरामद हुए, जिसे नेपाल ले जाया जा रहा था ।

SSB टीम ने तस्कर को हिरासत में लेते हुए  मोटरसाइकिल संख्या बीआर 37 जी 4586 और कपड़े को जप्त कर लिया।  जप्त  कपड़ों का अनुमानित मूल्य  ₹114549 रुपये आंकी गई है।जिसे कस्टम के हवाले करने की प्रक्रिया जारी है।


Spread the news
Sark International School