किशनगंज : कार्तिक स्नान के मद्देनजर एसपी ने थानों को किया अलर्ट

Spread the news

शशिकान्त झा
वरीय उप संपादक

किशनगंज /बिहार: पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने कार्तिक स्नान के मद्देनजर जिला के सभी थाने को हाई अलर्ट कर दिया है । एसपी ने भीड़ – भाड़ वाले क्षेत्र, मेला लगने बाले स्नान घाटों पर सामप्रदायिक एवं अराजक तत्वों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश सभी थाने को दिया है ।
सनद रहे कि इस वर्ष  23 नवंबर शुक्रवार को विभिन्न नदियों के घाटों पर पवित्र कार्तिक  स्नान किया जाएगा। इस अवसर पर स्नान और दान कर पूण्य कमाने की पुरानी परम्पराऐं रही हैं ।जिसकी वजह से ऐसे मंदिरों , नदी घाटों और मेलाओं में भीड़ को देखते हुए पर्याप्त पुलिसबल एवं दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति किया जाता है।

जिला पुलिस मुख्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति में इन बातों का स्पष्ट उल्लेख किया गया है कि सामप्रदायिक तनाव वाले स्थानों पर विशेष सतर्कता की आवश्यक है ।जबकि गहरी नदी ,तालाबों में सुरक्षा के दृष्टिकोण से रस्सियों से बैरिकेटिंग का भी निर्देश दिया गया है। विज्ञप्ति के अनुसार अगर ऐसे घाटों, नदियों में नावों का परिचालन होता हो तो प्रतिनियुक्त पुलिस बल और दंडाधिकारी इस बात का विशेष ध्यान रखेंगे कि क्षमता से अधिक लोगों को लेकर नावों को परिचालित न किया जा सके ।अत्यधिक भीड़ वाले  नदियों, तालाबों पर गोताखोरों और बचाव दल की व्यवस्था को सुनिश्चत करने का भी निर्देश दिया गया है ।

विज्ञप्तिनुसार घाटों पर पर्याप्त बल, दंडाधिकारी, क्यू .आर .टी ., एम्बुलेंस  तथा मेडिकल टीम की तैनाती को आवश्यक बताया गया है । खासतौर पर सभी थानाध्यक्षों को ऐसे मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर सुचारु व्यवस्थाओं को धरातल पर मूर्तरुप देने का विशेष निर्देश पुलिस अधीक्षक की ओर से दिया गया है । ताकि किसी भी हाल में कोई अनहोनी की आशंका ना रहे ।


Spread the news